19 करोड़ में 9 खिलाड़ियों को खरीदने के बाद कैसी है दिल्ली कैपिटल्स? जानें मज़बूती, और कमजोरी

[ad_1]

Delhi Capitals: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदने वाली टीम है. इस टीम ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा है, जिसके लिए सिर्फ 19.05 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. ऑक्शन के बाद भी इस टीम के पास 9.90 करोड़ रुपये बचे रह गए.

आईपीएल के इस ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की ऑक्शन टेबल पर दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों के साथ-साथ डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली, हेड कोच रिकी पोंटिंग, और कप्तान ऋषभ पंत भी मौजूद थे. ऐसा ऑक्शन के इतिहास में पहली बार हुआ था कि किसी टीम का मौजूदा कप्तान भी अपनी फ्रेंचाइजी, और कोच के साथ ऑक्शन में शामिल हुआ है. ऐसे में दिल्ली की टीम ने खरीददारी कुछ सोच-समझ कर ही की होगी.

ऑक्शन के बाद दिल्ली का लेखा-जोखा

आइए हम आपको दिल्ली कैपिटल्स की मज़बूती, और कमज़ोरी के बारे में बताते हैं. हम आपको आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की बेस्ट संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में भी बताएंगे, लेकिन उससे पहले हम आपको दिल्ली कैपिटल्स द्वारा खरीदे गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट दिखाते हैं:

  • कुमार कुशाग्र – (भारत) -7.20 करोड़ रुपये
  • झाय रिचर्डसन – (ऑस्ट्रेलिया) – 5 करोड़ रुपये
  • हैरी ब्रूक – (इंग्लैंड) – 4 करोड़ रुपये
  • सुमित कुमार – (भारत) – 1 करोड़ रुपये
  • शाई होप – (वेस्टइंडीज) – 75 लाख रुपये
  • ट्रिस्टन स्टब्स – (साउथ अफ्रीका) – 50 लाख रुपये
  • रिकी भुई – (भारत) – 20 लाख रुपये
  • रसिख डार – (भारत) – 20 लाख रुपये
  • स्वास्तिक छिकारा – (भारत) – 20 लाख रुपये

दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी कुछ कमियों को किया पूरा

दिल्ली कैपिटल्स की इस खरीददारी में सबसे महंगे खिलाड़ी झारखंड के कुमार कुशाग्र हैं, जिन्हें एक अनकैप्ड खिलाड़ी होने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7.20 करोड़ रुपये दिए हैं. इस खिलाड़ी के पिता ने बताया कि सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन्स में कुशाग्र का ट्रायल देखने के बाद कहा था, कि उनमें थोड़ी बहुत धोनी जैसी झलक दिखती हैं, और इसलिए दिल्ली की टीम ऑक्शन में उनके लिए 10 करोड़ रुपये तक की बोली लगाएगी. 

एक युवा अनकैप्ड खिलाड़ी पर इतना विश्वास दिखाने का मतलब है कि अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए नंबर-6 की समस्या खत्म हो गई है, जिसके लिए इस टीम ने पिछले कई सालों से सरफराज खान को टीम में रखा हुआ था. कुमार कुशाग्र को लंबी-लंबी हिट मराने, और बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा हैरी ब्रूक के आने से दिल्ली के लिए नंबर-5 की समस्या भी खत्म हुई है, जहां वो कभी मनीष पांडे को खिलाते थे, तो कभी ललित यादव जैसे खिलाड़ियों को खेलना पड़ता है. इसका मतलब साफ है कि दिल्ली की टीम ने इस ऑक्शन में अपनी कुछ कमियों को दूर किया है.

दिल्ली कैपिटल्स की ताकत

इस ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी काफी मज़बूत हो गई है. इस बार के आईपीएल में पंत भी वापस आ जाएंगे, जिसका उनका मीडिल ऑर्डर बेहद स्ट्रॉग हो जाएगा. इनफॉर्म डेविड वॉर्रन, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, और हैरी ब्रूक को देखकर लगता है कि इससे ज्यादा विस्फोटक बैटिंग लाइन-अप कुछ नहीं हो सकती. इसके अलावा इस टीम के पास कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में दो क्वालिटी स्पिनर्स हैं, जो किसी भी परिस्थिति में किसी भी मैच को अकेले दम पर पलट सकते हैं.

दिल्ली कैटिल्स की कमजोरी

हमें इस ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स का सबसे कमजोर पक्ष पृथ्वी शॉ और उनकी गेंदबाजी लग रही है. पृथ्वी शॉ को दिल्ली ने एक बार फिर मौका दिया है, जो पिछले कई सालों से लगातार फेल हो रहे हैं. अगर पृथ्वी शॉ का बल्ला चलता है, फिर तो उनकी बल्लेबाजों और भी ज्यादा घातक हो सकती है, लेकिन अगर उनका बल्ला नहीं चला तो दिल्ली को दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली की तेज गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ऑनरिक नॉर्किया पर काफी जिम्मेदारियां होती हैं, लेकिन उनके साथ फिटनेस की समस्या है.

उनके अलावा इस टीम में मुकेश कुमार एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उनके अलावा खलील अहमद या ईशांत शर्मा ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलते, और उनके प्रदर्शन में निरंतरता भी नहीं दिखती. यह भी दिल्ली के लिए कमजोर पक्ष हो सकता है. इसके अलावा दिल्ली ने फिनिशर की भूमिका के लिए युवा कुमार कुशाग्र को टीम में शामिल किया है. झारखंड के इस युवा बल्लेबाज का बल्ला अगर नहीं चला तो दिल्ली के पास एक अच्छा लोकप्रिय फिनिशर नहीं है.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड

अभिषेक पोरेल, एनरिक नॉर्टजे, अक्षर पटेल, डेविड वार्नर, ईशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगिसानी एनगिडी, मिशेल मार्श, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, सैयद खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, यश धुल, हैरी ब्रुक, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार सलाम, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक चिकारा

आईपीएल 2024 के लिए संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत, हैरी ब्रूक, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ऑनरिक नॉर्किया, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद

यह भी पढ़ें: SRH Team Analysis: पैट कमिंस और ट्रेविड हेड के आने से कितनी मज़बूत हुई सनराइज़र्स हैदराबाद? जानें IPL 2024 में कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *