[ad_1]
पाकिस्तानी टीम ने क्रिकेट जगत को एक से बढ़कर गेंदबाज दिए हैं. वसीम अकरम से लेकर वकार यूनिस और शोएब अख्तर की धारदार गेंदबाजी ने अच्छे-अच्छे दिग्गज बल्लेबाजों की हेकड़ी निकाल दी थी. मगर इन सबमें मोहम्मद आमिर की कहानी बेहद दिलचस्प रही है. आमिर वही गेंदबाज हैं, जिनका चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में शुरुआती स्पेल भारतीय टीम कभी नहीं भूल पाएगी. उनका करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है और वो इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले संन्यास से वापस आने की खबरों के कारण चर्चा में घिरे हैं. तो आइए जानते हैं कैसी रही है मोहम्मद आमिर के क्रिकेट करियर की कहानी.
17 साल की उम्र में किया था डेब्यू
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच टी20 वर्ल्ड कप 2009 में आया था. उन्होंने ग्रुप स्टेज के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और उस समय उनकी उम्र मात्र 17 साल थी. हालांकि उस मैच में आमिर ने खूब रन लुटा दिए थे, लेकिन उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर रवि बोपारा को आउट करते हुए अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख दी थी. आमिर धीरे-धीरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी तेज और स्विंग गेंदबाजी से धाक जमा रहे थे, लेकिन अगले साल ही उनका करियर नया मोड़ लेने वाला था.
फिक्सिंग के आरोप
डेब्यू से अगले साल यानी 2010 में पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया. उस समय दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज भी हुई, जिसका आखिरी मुकाबला लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया. उस टेस्ट मैच में मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट को फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. बेहद छोटी सी उम्र में आमिर पर आईसीसी ने 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया था. आमिर दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक बन सकते थे, लेकिन इस बैन के कारण उनका करियर राह से भटक गया था.
2015 में की वापसी
उन्होंने प्रतिबंध खत्म होने के बाद 2015 में दोबारा प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेलना शुरू किया, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी 2016 में हुई. आमिर ने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में वापसी की, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया था. मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी में धार अब भी कम नहीं हुई थी और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं फाइनल में उन्हीं के घातक स्पेल ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रख दी थी. खैर करीब 5 साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद आमिर ने मैनेजमेंट पर यातना का आरोप लगाते हुए 17 दिसंबर, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी.
अब वापसी के लिए तैयार
अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से करीब साढ़े 3 साल दूर रहने के बाद आमिर ने संन्यास से वापसी की इच्छा जताई है. उनकी उम्र अभी 32 साल है और उन्होंने 24 मार्च, 2024 को रिटायरमेंट से वापसी का ऐलान किया था. इस संबंध में उन्होंने PCB ऑफिशियल्स से भी चर्चा की, इसलिए ऐसा लगता है जैसे मोहम्मद आमिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम में चुने जा सकते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि आमिर का करियर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा है.
यह भी पढ़ें:
RCB का था बुरा हाल, लेकिन यह विदेशी खिलाड़ी खुले मैदान में लड़की से कर रहा था फ्लर्ट
[ad_2]
Source link