16 सीज़न तक जिस रिकॉर्ड के लिए तरसते रहे फैंस, इस दफा 3 बार बन गया

[ad_1]

IPL Historic Record: आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और 2024 में टूर्नामेंट का 17वां सीज़न खेला जा रहा है. इस सीज़न का 12वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया और इस मुकाबले में वह रिकॉर्ड तीसरी बार दोहराया गया है, जो पिछले 16 सीज़न में एक बार भी नहीं बन सका. जिस रिकॉर्ड को देखने के लिए फैंस पिछले 16 सीज़न से तरस रहे थे, इस दफा 12वें मैच तक 3 बार देखने को मिल गया. हैदराबाद ने इस रिकॉर्ड को दो बार और एक बार मुंबई ने बनाया. मुंबई ने रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ बनाया था. यानी, हैदराबाद तीनों बार महारिकॉर्ड में शामिल रही.

दरअसल अब तक आईपीएल के इस सीज़न में तीन ऐसे मुकाबले देखने को मिल चुके हैं, जिसमें किसी एक टीम के शुरुआती 7 बल्लेबाज़ों ने 15 या उससे ज़्यादा का निजी स्कोर बनाया हो. तीसरी बार यह कारनामा 12वें मुकाबले में हुआ, जब सनराइजर्स हैदराबाद के शुरुआती 7 बैटर्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 15 या उससे ज्यादा रन बनाए. गुजरात के खिलाफ हैदराबाद के मयंक अग्रवाल ने 16, ट्रेविस हेड ने 19, अभिषेक शर्मा ने 29, एडन मार्करम ने 17, हेनरिक क्लासेन ने 24, शाहबाज़ अहमद ने 22 और अब्दुल समद ने 29 रन बनाए थे. 

हैदराबाद ने दूसरी बार किया ऐतिहासिक कारनामा, मुंबई भी शामिल 

हैदराबाद ने इस सीज़न दूसरी बार ऐसा किया है जब उनके टॉप-7 बल्लेबाज़ों ने 15 या उससे रन स्कोर किए. पहली  बार सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में ऐसा किया था. केकेआर के खिलाफ हैदराबाद के शुरुआती 7 बैटर्स ने क्रमश: 32, 32, 20, 18, 63, 15 और 16 रन बनाए थे. 

फिर दूसरी बार इस ऐतिहासिक आंकड़े को मुबई इंडियंस के बल्लेबाज़ें ने दोहराया. मुंबई के पहले 7 बैटर्स ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के 8वें मैच में क्रमश: 26, 34, 30, 64, 24, 42 और 15 रन बनाए थे. इस तरह आईपीएल के 17वें सीज़न में वह ऐतिहासिक आंकड़ा तीन बार दोहराया गया, जो पिछले 16 सीज़न में एक बार भी देखने को नहीं मिला. 

 

ये भी पढ़ें…

DC vs CSK: पंत-वॉर्नर की फिफ्टी; पृथ्वी शॉ की दमदार वापसी, चेन्नई के सामने 192 रन का लक्ष्य

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *