15 मई से होगी CUET UG परीक्षा, अभी से करें तैयारी तो जरूर निकलेगा एग्जाम

[ad_1]

CUET UG 2024 Early Preparation Tips: एनटीए ने कल साल 2024 की बहुत सी बड़ी परीक्षाओं की तारीख रिलीज की है. इस क्रम में सीयूईटी यूजी परीक्षा के आयोजन की जानकारी भी मिली है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन 15 से 31 मई 2024 के बीच किया जाएगा. परीक्षा में अभी अच्छा समय बाकी है. इस समय को अगर ठीक से और प्लान करके इस्तेमाल किया जाए तो एग्जाम में बढ़िया स्कोर किया जा सकता है. कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

इन मोटी बातों का रखें ध्यान

  • इस बात पर फोकस करें कि तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को बहुत ठीक से देख लें.
  • ये पहला और सबसे जरूरी स्टेप है. जब तक परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी, तब तक आप अच्छी तैयारी के लिए पहला कदम नहीं बढ़ा सकते.
  • इसके बाद स्टडी प्लान बनाएं और किस सब्जेक्ट में आपकी स्थिति कैसी है उसी हिसाब से हर विषय को समय देते हुए स्ट्रैटजी प्लान करें.
  • अगर परीक्षा पैटर्न को ठीक से समझना हो तो मॉक टेस्ट पेपर देख सकते हैं. इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि किस तरह के सवाल आते हैं और किस विषय को कितना वेटेज दिया जाता है.
  • सैम्पल पेपर चेक करें और उनके हिसाब से ही तैयारी को आगे बढ़ाएं. जिन एरिया में ज्यादा दिक्कत हो उन्हें ज्यादा समय दें और इसी हिसाब से आगे की प्लानिंग करें.
  • सिलेबस देखने के बाद टॉपिक की लिस्ट बनाएं और अपने हिसाब से वीक और स्ट्रॉन्ग टॉपिक तलाश लें.
  • जिस एरिया में परेशानी है उसे कैसे तैयार करना है, एक्सपर्ट की मदद लेनी है या कुछ और करना है इस बारे में तय कर लें.
  • कठिन विषयों को रोज के रोज पढ़ें और ज्यादा समय दें. जो एरिया आते हैं उन्हें भी पढ़ते चलें ताकि एंड में बोझ न बढ़ें.
  • अगले स्टेप में सेलेक्टिव किताबें चुन लें और एंड तक उनसे ही पढ़ें. ज्यादा स्टडी मैटीरियल आपको केवल कंफ्यूज करने का काम करेगा.
  • रोज की पढ़ाई के अलावा कुछ समय दिन का हर रोज सीयूईटी प्रिपरेशन के लिए निकालें और उस समय में केवल प्लान के मुताबिक पढ़ाई करें. 

यह भी पढ़ें: SSC CGL टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *