[ad_1]
Shardiya Navratri 2023 Date and Time: आस्था का महापर्व शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से शुरू होंगे. 9 दिन तक माता के भक्त देवी दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूरे विधि विधान से पूजा करते हैं. इस साल शारदीय नवरात्रि का समापन 24 अक्टूबर 2023 को होगा. अश्विन माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर देवी दुर्गा का धरती पर आगमन होता है.
घर-घर में देवी दुर्गा विराजमान होती है. हर साल शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के आगमन और प्रस्थान की वाहन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि मां दुर्गा की अलग-अलग सवारी कई शुभ-अशुभ संकेत देती है. जानते हैं साल 2023 में शारदीय नवरात्रि में माता की सवारी क्या होगी.
शारदीय नवरात्रि 2023 माता की सवारी (Shardiya Navratri 2023 Durga Vahan)
इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, रविवार के दिन से शुरू हो रही है. ऐसे में इस साल मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर भक्तों के बीच आएंगी. मां दुर्गा की सवारी दिन के हिसाब से तय होती है. जब नवरात्रि की शुरुआत रविवार या सोमवार से हो तो माता का आगमन हाथी पर होता है.
हाथी पर मां दुर्गा का आगमन देता है ये संकेत (Navratri 2023 Maa Durga Sawari Significance)
वैसे तो मां दुर्गा शेर की सवारी करती हैं लेकिन धर्म ग्रंथों के अनुसार देवी दुर्गा का वाहन हाथी, घोड़ा, नाव, पालकी भी है. मान्यता है जब नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं तो उस साल अधिक वर्षा होती है. खेती के लिए इसे अच्छा माना जाता है. हाथी को खुशहाली और संपन्नता का प्रतीक भी माना गया है. ऐसे में इस साल शारदीय नवरात्रि पर व्रती के घर सुख, समृद्धि में वृद्धि होगी.
मां दुर्गा के वाहन और उनका महत्व (Maa Durga Vahan)
रवियार या सोमवार से नवात्रि प्रारंभ होती है तो मां दुर्गा हाथी पर सावर होकर आती हैं, जो खुशहाली का संकेत है. बुधवार के दिन मां दुर्गा नाव पर आती हैं, उस साल देश में अच्छी तरक्की होती है. गुरुवार या शुक्रवार से नवरात्रि शुरू होने पर मां दुर्गा डोली में बैठकर आती हैं जो महामारी का संकेत देते है. वहीं मंगलवार और शनिवार के दिन मां का आगमन घोड़े पर होता है जिसे अशुभ माना गया है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link