12 हजार किलोमीटर का फासला तय करके गिल को देखने पहुंचे दो नन्हें फैन

[ad_1]

Shubman Gill Fan From New Zealand: आज आईपीएल में गुजरात टाइटंस के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स की चुनौती है. दोनों टीमें लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में आमने-सामने है. वहीं, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, शुभमन गिल के फैन 2 छोटे बच्चे तकरीबन 12 हजार किलोमीटर का फासला तय कर न्यूजीलैंड से अपने चहेते खिलाड़ी को सपोर्ट करने पहुंचे. दोनों छोटे बच्चे लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में पोस्टर के साथ अपने चहेते शुभमन गिल को सपोर्ट करते दिखे.

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च से लखनऊ पहुंचे शुभमन गिल के नन्हें फैन…

लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पहुंचे दोनों छोटे बच्चों ने पोस्टर में लिखा है- वो न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च से तकरीबन 12 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर आए हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि वह आईपीएल में शुभमन गिल और केन विलियमसन को बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं. इसके अलावा वह मैच के बाद शुभमन गिल और केन विलियमसन से मिलना चाहते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

शुभमन गिल की टीम के सामने है 164 रनों का लक्ष्य…

वहीं, इस मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह शुभमन गिल की टीम के सामने 164 रनों का लक्ष्य है. खबर लिखे जाने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 6 ओवर के बाद 1 विकेट पर 54 रन है. शुभमन गिल 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवैलियन लौटे. शुभमन गिल को यश ठाकुर ने अपना शिकार बनाया.

ये भी पढ़ें-

MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने हासिल किया बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाले महज दूसरे भारतीय बने

MI vs DC: टॉस जीतकर गेंदबाजी करेगी दिल्ली कैपिटल्स, सूर्यकुमार यादव की वापसी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *