[ad_1]
हर वर्ष की तरह 2023 में भी कई फिल्में रिलीज हुईं. कई फिल्मों के लिए फैन्स की दीवानगी सिर चढ़कर बोली. लेकिन साल 2023 में एक ऐसी फिल्म भी आई, जिसने देश भर के युवाओं को प्रेरित किया और उन्हें कुछ कर गुजरने को लेकर मोटीवेट किया. जी हां हम बात कर रहे हैं साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्म 12th फेल की. इस फिल्म को 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब भी मिला.
इस फिल्म में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की इन्स्पिरिंग कहानी दिखाई है. आईपीएस मनोज 2005 बैच के अधिकारी हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे और सब समस्याओं का सामना करने के बाद वह इस मुकाम तक पहुंचें. आइए जानते हैं उनकी इंस्पायरिंग स्टोरी…
आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने 9वीं और 10वीं क्लास में तीसरी श्रेणी से पास की. वहीं, क्लास 12वीं में तो वह हिंदी को छोड़कर अन्य सभी सब्जेक्ट्स में फेल हो गए थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 12वीं की परीक्षा पास की. मनोज कुमार शर्मा ने घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते कई छोटे-मोटे काम भी किए. उन्होंने टेम्पो चलाया साथ ही साथ एक समय पर वह भिखारियों के साथ भी सोए.
121 वीं रैंक की थी हासिल
इन सबके अलावा उन्होंने लाइब्रेरी में भी काम किया. लेकिन इस दौरान उन्होंने कई प्रसिद्ध लेखकों की कहानियां पढ़ीं. जिससे वह काफी प्रेरित हुए और उन्होंने कुछ बड़ा करने का ठाना. इस सबके के बाद मनोज कुमार शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में भाग लेने का निर्णय लिया. लेकिन कई अटेम्प्ट में उनके हाथ निराशा ही आई. उन्हें तीन बार असफलता का सामना करना पड़ा था. लेकिन चौथे प्रयास में उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया और यूपीएससी की कठिन परीक्षा में 121 वीं रैंक हासिल की.
पत्नी भी हैं अधिकारी
यूपीएससी की तैयारी के समय मनोज कुमार शर्मा की मुलाकात उत्तराखंड की रहने वाली श्रद्धा जोशी से हुई थी. इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया था. आईपीएस मनोज की पत्नी श्रद्धा आईआरएस ऑफिसर हैं. उन्होंने मनोज कुमार शर्मा को काफी मोटीवेट किया और उनका साथ दिया. जिसके बाद मनोज कुमार शर्मा ने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्लियर की और वह आईपीएस अधिकारी बन गए.
यह भी पढ़ें- MHA ने निकाली भर्ती, 56 साल तक के कैंडिडेट पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी, सैलरी 1 लाख से ज्यादा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link