[ad_1]
कनाडा के प्राइवेट सेक्टर यूनियन यूनिफॉर (Unifor) ने एक प्रेस रिलीज जारी की और कंपनी के कर्मचारियों को इस तरह नौकरी से निकाले जाने के तरीके की निंदा की और साथ ही इसे शर्मनाक भी बताया.
यूनिफॉर का दावा है कि एक मैनेजर ने कर्मचारियों को सवाल पूछने की इजाजत दिए बगैर ही छंटनी का नोटिस पढ़ दिया. कर्मचारियों को हटाने के लिए बेल ने सिर्फ 10 मिनट की एक वर्चुअल ग्रुप मीटिंग की और इन सभी 400 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
यूनिफॉर के क्यूबेक डायरेक्टर डैनियल क्लॉटियर ने एक बयान में कहा कि हमारे मेंबर्स ने इस टेलीकॉम को सालों तक अपनी सर्विस दी, जिसके बाद अब उन्हें पिंक स्लिप्स से पेमेंट किया जा रहा है.
कनाडा की टेलीकॉम कंपनी बेल ने फरवरी में 9 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया था. कंपनी के सीईओ मिर्को बिबिक ने छंटनी को कंपनी के लिए बेहद जरूरी बताया था.
बेल के कम्युनिकेशंस डायरेक्टर एलन मर्फी ने कहा है कि हम छंटनी में पूरी पारदर्शिता बरत रहे हैं. यूनियन से 5 हफ्तों से छंटनी को लेकर चर्चा की जा रही थी. निकाले गए सभी कर्मचारियों से HR की बातचीत भी की जा रही है ताकि उन्हें उचित सहायता राशि दी जा सके.
Published at : 27 Mar 2024 09:36 AM (IST)
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link