10 फरवरी से शुरू होगी माघ गुप्त नवरात्रि, 9 दिन राशि अनुसार करें ये उपाय, माता होंगी प्रसन्न

[ad_1]

Magh Gupt Navratri 2024: माघ गुप्त नवरात्रि 10 फरवरी 2024 से शुरू हो रही है. इन 9 दिनों में गुप्त विद्याओं की साधना होती है. नवरात्रि में सात्विक और तामसिक दोनों तरह से पूजा की जाती है. गुप्त नवरात्रि को 10 महाविद्या प्रकट हुईं थी. तंत्र और मंत्र की सिद्धि के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.

गृहस्थ जीवन वालों को गुप्त नवरात्रि में अखंड दीप जलाकर, दुर्गा सप्तशती का पाठ, संध्या काल में देवी दुर्गा की  आरती करना चाहिए. मान्यता है इससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से दोगुना लाभ मिलता है. जानें माघ गुप्त नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना मुहूर्त, पूजा विधि

माघ गुप्त नवरात्रि 2024 घटस्थापना मुहूर्त










माघ शुक्ल प्रतिपदा तिथि शुरू 10 फरवरी 2024, सुबह 04.28
माघ शुक्ल प्रतिपदा तिथि समाप्त 11 फरवरी 2024, प्रात: 12.47
घटस्थापना मुहूर्त 10 फरवरी 2024, सुबह 08.45 – सुबह 10.10
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.13 – दोपहर 12.58
मीन लग्म प्रारंभ  10 फरवरी 2024, सुबह 08.45
मीन लग्न समाप्त 10 फरवरी 2024, सुबह 10.10
वरीयान योग 9 फरवरी 2024, रात 07.07 – 10 फरवरी 2024, दोपहर 02.54

माघ गुप्त नवरात्रि पूजा विधि

गुप्त नवरात्रि में वैसे तो 10 महाविद्या की पूजा होती है लेकिन आप मां दुर्गा और उनके 9 स्वरूपों की पूजा करें. सुबह स्नान के बाद साफ वस्त्र पहनें देवी मां के आगे घी का दीपक लगाकर रोली, कुमकुम, हल्दी, चावल, लाल फूल माता को चढ़ाएं. 9 दिन तक माता को अलग-अलग मिष्ठान का भोग लगाएं. लाल चुनरी ओढ़ाएं और सुबह-शाम ‘ॐ दुं दुर्गायै नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करने के बाद आरती करें. इन 9 दिनों में कीलक, अर्गला स्तोत्र और दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से दुर्लभ सिद्धियां प्राप्त होती है.

माघ गुप्त नवारत्रि राशि अनुसार उपाय

  • मेष राशि – पैसों से संबंधित परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए मेष राशि वाले माघ गुप्त नवरात्रि में 9 कन्याओं को लाल चुनरी भेंट करें.
  • वृषभ राशि – वृषभ राशि वाले लोग 9 दिन तक देवी दुर्गा को 9 प्रकार के भोग लगाएं. दुर्गा चालीसा का पाठ करें, इससे मानसिक विकारों से मुक्ति मिलती है.
  • मिथुन राशि – मां दुर्गा पर हरी चुनरी, हरी चूड़ा चढ़ाएं. मूंग का दान करें.इससे नौकरी में तरक्की के योग बनते हैंमिलेगी और अच्छी पदोन्नति के योग भी बनेंगे।
  • कर्क राशि – गुप्त नवरात्रि के 9 दिनों में किसी एक दिन हवन कर चावल की खीर में शहद मिलाकर आहुति दें. इससे धन की तंगी नहीं होती.
  • सिंह राशि – नवरात्रि में गुड़ का दान करें. दुर्गा जी के नर्वाण मंत्र का रोजाना सुबह शाम जाप करें. ये बुरी शक्तियों से बचाव करेगा.
  • कन्या राशि – नवरात्रि में रोजाना कन्या राशि वाले गाय की सेवा करें, गौशाला में दान दें और देवी दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
  • तुला राशि – तुला राशि वालों को गुप्त नवरात्रि में नारियल मां दुर्गा चढ़ाकर किसी गरीब को दान करें.
  • वृश्चिक राशि – गुप्त नवरात्रि के हर 9 दिनों में हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं. इससे संकट दूर होते हैं.
  • धनु राशि – 21 गोमती चक्र और 3 नारियल लेकर मंदिर में रख दे. पूजा के बाद गोमती चक्र और नारियल को एक पीले कपड़े में बांध कर अपने ऑफिस या दुकान के दरवाजे पर लटका दें. ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है और व्यापार में तरक्की मिलती है.
  • मकर राशि –  नवरात्रि में शिवलिंग पर रोजाना लौंग का जोड़ा चढ़ाएं. ऐसा करने से आपकी कुंडली से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं. शनि और महाकाली प्रसन्न रहती है.
  • कुंभ राशि – कुंभ राशि वालों को गुप्त नवरात्रि में दीपक में दो लौंग डाल दें. इसके बाद हनुमान और दुर्गा चालिसा का पाठ करें. इस टोटके से सारे रुके काम पूरे होते हैं.
  • मीन राशि – मीन राशि वालो लोग गुप्त नवरात्रि में देवी दुर्गा को लाल चुनरी में पांच सूखे मेवे, सिक्का रखकर देवी को चढ़ाएं इससे विवाह की समस्या दूर होती है.

Shani ast 2024: शनि फरवरी में होने जा रहे हैं अस्त, 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *