10 दिन बाद भी फाइनल में विराट कोहली का विकेट भूल नहीं पा रहे पैट कमिंस, कहा- ‘मरते वक्त भी…’

[ad_1]

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद अपनी सबसे पसंदीदा पल और विकेट का खुलासा किया है. उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल में लिए विराट कोहली के विकेट को इस वर्ल्ड कप का सबसे यादगार पल बताया है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा भारतीय दर्शकों की उपस्थिति में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला गया था.

विराट कोहली का विकेट सबसे यादगार

उस मैदान पर जब पैट कमिंस ने विराट कोहली को आउट किया तो ऐसा लगा कि वहां एक भी इंसान मौजूद नहीं है. द एज की एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप 2023 के बारे में सवाल पूछते हुए एक रिपोर्टर ने पैट कमिंस से पूछा कि, 70 साल की उम्र में उन्हें वर्ल्ड कप 2023 का सबसे यादगार पल कौनसा लगेगा, जिसके बारे में वो हमेशा सोचते रहेंगे. इस सवाल के जवाब में पैट कमिंस ने कहा कि फाइनल में लिया हुआ “विराट कोहली का विकेट मेरे जीवन का एक बेस्ट मूमेंट होगा, जिसे मैं अपने आखिरी वक्त में भी याद करूंगा.”

इसके अलावा पैट कमिंस ने उस मूमेंट की एक और बात का खुलासा किया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताया कि, “विराट कोहली के विकेट के बाद हमलोग हर्डल में गए थे, और फिर स्टीव स्मिथ ने कहा कि, एक सेकंड सब शांत रहो, और महसूस करो कि यह जगह अभी इतनी ज्यादा शांत है, जैसे कि कोई लाइब्रेरी हो. 1,00,000 भारतीय फैन्स बहुत ज्यादा शांत थे. मैं उस पल को हमेशा याद रखूंगा.”

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आसानी से हराया

बहरहाल, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था, और उस वक्त सभी ने सोचा था कि शायद उनका फैसला गलत है, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनकर सभी लोगों की सोच को गलत साबित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में भारत को सिर्फ 240 रनोंं पर रोक दिया, और उसके बाद 6 विकेट से मैच जीतकर छठीं बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: कप्तान तो मिल गया लेकिन हार्दिक जैसा ऑलराउंडर कैसे मिलेगा? इन 5 खिलाड़ियों पर होगी गुजरात की नज़र

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *