10 अप्रैल 2024 का पंचांग, आज का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, जानें


Today Panchang, Aaj Ka Panchang 10 april 2024: पंचांग के अनुसार 10 अप्रैल 2024 आज बुधवार को चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है, जो मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. देवी ब्रह्मचारिणी (Maa brahmacharini) की पूजा करने से लक्ष्य प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होती है. इस दिन देवी को पंचामृत का भोग लगाएं, इससे वह जल्दी प्रसन्न होती है. चंद्रमा जनित दोष दूर होते हैं. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है. आज द्वितीया तिथि है, इस तिथि के स्वामी ब्रह्ममा जी है. इस दिन किसी ब्रह्मचारी ब्राह्मण की पूजा करना, उन्हें भोजन, अन्न वस्त्र का दान देना श्रेयस्कर होता है.

आज बुधवार भी है ऐसे में जिन लोगों के करियर में अड़चने आ रही है, शिक्षा प्राप्ति में तमाम परेशानियां झेल रहे हैं तो वह आज गणपति जी को बेसन के लड्‌डू का भोग लगाएं. कहते हैं इससे बिगड़े काम बन जाते हैं. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (10 april Shubh muhurat), राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

10 अप्रैल 2024 का पंचांग (10 April 2024 Panchang)














तिथि द्वितीया (9 अप्रैल 2024 रात 08.30 – 10 अप्रैल 2024 शाम 05.32 )
पक्ष शुक्ल
वार बुधवार
नक्षत्र भरणी
योग विष्कंभ, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग
राहुकाल दोपहर 12.22 – दोपहर 01.58
सूर्योदय सुबह 06.01 – शाम 06.44
चंद्रोदय सुबह 06.51 – रात 08.53
दिशा शूल
उत्तर
चंद्र राशि
मेष
सूर्य राशि मीन

10 अप्रैल 2024 शुभ मुहूर्त (10 april Shubh Muhurat)









ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.30- सुबह 05.16
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.43 – शाम 07.06
विजय मुहूर्त दोपहर 02.30 – दोपहर 03.21
अमृत मुहूर्त
रात 10.42 – प्रात: 12.10, 11 अप्रैल
निशिता काल मुहूर्त प्रात: 12.00 – प्रात: 12.45, 11 अप्रैल

10 अप्रैल 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 07.46 – सुबह 09.12
  • विडाल योग – सुबह 06.01 – सुबह 03.05, 11 अप्रैल
  • गुलिक काल – सुबह 10.37 – दोपहर 12.22

आज का उपाय

आज देवी माता को सफेद रंग का कमल या फिर चमेली के फूलों की माला अर्पित करें और या देवी सर्वभूतेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: इस मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि में 9 दिन तक कन्या पूजन का महत्व नहीं जानते होंगे आप, जानें 2-9 साल की कन्या पूजा के लाभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *