10वीं या 12वीं या फिर एक साथ, जानिए इस बार कैसे आएंगे बिहार बोर्ड के नतीजे


BSEB Bihar Board Inter & High School Result 2024: सभी स्टेट बोर्ड्स की तुलना में बिहार बोर्ड के नतीजे हर साल सबसे पहले जारी होते हैं. उसमें भी अगर पिछले कुछ सालों के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि पहले बारहवीं का रिजल्ट आता है और उसके कुछ समय बाद दसवीं के नतीजे जारी किए जाते हैं. इस बार भी कुछ ही दिनों में रिजल्ट घोषित किया जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार दसवीं के नतीजे पहले आएंगे या बारहवीं के या एक साथ. जानते हैं इस सवाल का जवाब.

क्या कहता है आंकड़ा

बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही इस साल की परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. ऐसी उम्मीद है कि इस वर्ष भी पहले इंटरमीडिएड एग्जाम का ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस बार करीब 13 लाख कैंडिडेट्स ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दी है, जिन्हें अब नतीजों का इंतजार है. पिछले कई सालों के आंकड़े देखें तो ये पता चलता है कि पहले इंटर के नतीजे ही रिलीज किए गए हैं.

किस साल कब आया रिजल्ट

बारहवीं का रिजल्ट

  • साल 2023 में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च के दिन जारी हुआ था.
  • साल 2022 में नतीजे 16 मार्च के दिन आए थे.
  • साल 2021 में रिजल्ट 26 मार्च के दिन रिलीज किया गया था.
  • साल 2020 में ये 24 मार्च के दिन जारी हुआ था.
  • साल 2019 में रिजल्ट 30 मार्च के दिन रिलीज हुआ था.

दसवीं का रिजल्ट

  • साल 2023 में बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च के दिन जारी हुआ था.
  • साल 2022 में नतीजे 31 मार्च के दिन आए थे.
  • साल 2021 में रिजल्ट 5 अप्रैल के दिन रिलीज किया गया था.
  • साल 2020 में ये 26 मई के दिन जारी हुआ था.
  • साल 2019 में रिजल्ट 6 अप्रैल के दिन रिलीज हुआ था.

किसका रिजल्ट पहले आएगा

इस प्रकार आप देख सकते हैं कि सालों से पहले इंटरमीडिएट के ही नतीजे जारी किए जा रहे हैं. उसके बाद दसवीं का रिजल्ट आता है. इस साल भी ऐसे ही होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बारहवीं के नतीजे 24 मार्च तक रिलीज किए जा सकते हैं, हालांकि बोर्ड ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. 

यह भी पढ़ें: 88 हजार रुपये सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *