1-2 दिसंबर को गोल्ड और मनचाहे ब्रांड के ले सकते हैं मोबाइल- गैजट्स, इस दिन बना है शुभ योग

[ad_1]

Pushya Nakshatra in December 2023: दिसंबर माह की शुरुआत बेहद शुभ योग से हो रही है. 1 और 2 दिसंबर 2023 को पुष्य नक्षत्र का योग बन रहा है. इस महामुहूर्त में मांगलिक कार्य, खरीदारी करना बेहद शुभ और समृद्धिदायक माना जाता है.

इन दो दिनों में हर प्रकार की खरीदी करने से मां लक्ष्मी घर में आती है और धन में वृद्धि का वरदान प्रदान करती हैं. आइए जानते हैं दिसंबर में पुष्य नक्षत्र की शुरुआत कब होगी और इस महायोग में किन-किन चीजों की खरीदारी करना पुण्यफलदायी होगा.

1 और 2 दिसंबर 2023 को पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra 1 and 2 December 2023)

पंचांग के अनुसार पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 1 दिसंबर 2023 को शाम 04 बजकर 40 मिनट पर होगी और इसका समापन 02 दिसंबर 2023 को शाम 06 बजकर 54 मिनट पर होगा. इस दिन रुपये-पैसे और कारोबार से जुड़ा कोई भी जरूरी कार्य करने से भविष्‍य में आपको बेहद शुभ परिणाम प्राप्‍त होंगे.

दो दिन करें इन चीजों की खरीदारी

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित होता है और उसके साथ पुष्‍य नक्षत्र का संयोग होने से यह दिन और भी खास माना जा रहा है. पुष्य नक्षत्र में सोना खरीदने का विशेष महत्व है. इसके अलावा मोबाइल, गैजेट्स, भूमि, भवन, वाहन, सोने-चांदी के आभूषण तथा सिक्के आदि की खरीदी करना शुभ होता है. जो लोग नए व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए पुष्य नक्षत्र और शुक्रवार का संयोग धनदायक हो सकता है. पुष्य नक्षत्र में शुरु किया गया काम लंबे समय तक सफलता प्रदान करता है, इससे दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की होती है.

पुष्य नक्षत्र में करें ये काम

घर में समृद्धि, संपन्नता, धन, यश, वैभव और खुशहाली लाना चाहते हैं तो पुष्य नक्षत्र से पहले ही घर की सफाई कर लें. फिर खरीदी हुई चीज को सबसे पहले मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें. इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं और खरीदी गई वस्तु लाभ देती है.

Astro Tips: महिलाओं का अपमान करने से ये ग्रह देने लगाता खराब फल, तिजोरी होने लगती है खाली, सम्मान भी चला जाता है

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *