1 साल बाद आई है सिंह संक्रांति, नोट करें डेट, मुहूर्त और इस दिन घी खाने का महत्व

[ad_1]

Singh Sankranti 2023 Kab Hai: हिंदू धर्म में सूर्य संक्रांति का विशेष महत्व है. हर महीने संक्रांति मनाई जाती है, जिस दिन सूर्य एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं उस दिन संक्रांति का पर्व मनाया जाता है.

सावन माह में सिंह संक्रांति मनाई जाती है. मान्यता है कि सिंह संक्रांति के दिन पवित्र नदी में स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा और दान करने से ऐश्वर्य, कीर्ति और बल की प्राप्ति होती है. व्यक्ति को आरोग्यता का वरदान मिलता है. आइए जानते है सिहं संक्रांति की डेट, मुहूर्त और महत्व.

सिंह संक्रांति 2023 डेट (Singh Sankranti 2023 Date)

पंचांग के अनुसार सिंह संक्रांति 17 अगस्त 2023 गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य कर्क राशि से निकलकर दोपहर 01 बजकर 44 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का राशि परिवर्तन सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालता है.

सिंह संक्रांति 2023 मुहूर्त (Singh Sankranti 2023 Muhurat)

  • सिंह संक्रान्ति पुण्य काल – सुबह 06:44 – दोपहर 01:44

अवधि – 07 घण्टे 00 मिनट्स

  • सिंह संक्रान्ति महा पुण्य काल – सुबह 11:33 – दोपहर 01:44

अवधि – 02 घण्टे 11 मिनट

सिंह संक्रांति पर सूर्य पूजा महत्व (Singh Sankranti Significance)

संक्रांति का पर्व सूर्य देवता को समर्पित है. दक्षिण भारत में सिंह संक्रांति खास तौर पर मनाई जाती है. मान्यताओं है कि सिंह संक्रांति पर सच्चे मन से भगवान विष्णु और नरसिंह भगवान की उपासना करने से पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है. सूर्य को अर्घ्य देने पर गंभीर रोगों का नाश होता है और व्यक्ति सुख, संपन्नता पाता है. सिंह संक्रांति पर घी का सेवन करने की परंपरा है इसलिए इसे घी संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन घी खाने से राहु-केतु के दुष्प्रभाव में कमी आती है साथ ही व्यक्ति की बुद्धि, बल में वृद्धि होती है. 

सिंह संक्रांति पूजा विधि (Singh Sankranti Puja Vidhi)

इस दिन सूर्य को अर्घ्य देने के लिए तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें लाल फूल, लाल चंदन, गेहूं के कुछ दाने डालें. इसके बाद ‘ऊं आदित्याय नम:’ मंत्र का जाप करते हुए जल की धारा बनाकर सूर्य देव को जल चढ़ाए. तीन पर उसी स्थान पर परिक्रमा लगाएं और फिर गरीब और जरुरतमंदों को तांबा, गेंहू, गुड़, तिल आदि का दान करें.

Dahi Handi 2023 Date: साल 2023 में दही हांडी कब ? जानें डेट, इतिहास और इसका महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *