हॉलिडे को बनाना चाहते हैं रोमांटिक, ट्राय कर सकते हैं ये ट्री हाउसेज

[ad_1]

भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई अपनों के साथ सुकून के पल बिताना चाहता है. अगर आप भी अपने किसी साथी के साथ खास पल बिताना चाहते हैं और ट्री हाउस में रहना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे स्थान के बारे में बताएंगे जहां आप सुकुन के पल  बिता सकते हैं. आइए जानते हैं बेस्ट ट्री हाउसेज.

  • पिंक पैराडाइस विथ योर लव: अगर आप प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं और फोर सितारे की सुविधा चाहते हैं तो आप जयपुर में स्थित ‘ट्री हाउस रिज़ॉर्ट’ जा सकते हैं. वाइल्ड लाइफ एम्बिएंस में ट्री हाउस रिज़ॉर्ट में खास इंसान के साथ खास पल बिताना एक तोहफे से कम नहीं हैं अगर आप भी इसका एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं तो आप यहां जा सकते हैं.
  • केरल के वायनाड में स्थित व्यथिरी रिज़ॉर्ट में आपको जीवन में एक बार जरूर जाना चाहिए.ये केरल के उत्तरी हिली जिले में स्थित है. व्यथिरी हरित ट्रॉपिकल रेनफ़ॉरेस्ट देखकर आप काफी खुश हो सकते हैं. इस ट्री-हाउस को छप्पर की छत और बांस की दीवारों के साथ डिजाइन किया गया है, जिस लोग बहुत पसंद करते हैं.
  • मार्मलेड स्प्रिंग्स प्लांटेशन रिजॉर्ट वायनाड की दूसरी सबसे ऊंची चोटी पर है साथ ही ये 30 एकड़ में फैला हुआ है.वायनाड, केरल में ट्री हाउस और साथी’ में आप सुंदर कॉफ़ी बागों की शानदार दृश्यों का आनंद ले सकते हैं.
  • ग्रीन आइलैंड जंबुलने में स्थित है यह सिर्फ एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण ही नहीं है बल्कि यह दुनिया के 25 जैविक हॉट स्पॉट्स में से एक भी है. ये अद्वितीय पेड़ पर लगभग 30-45 फीट ऊपर हैं. यहां पहुंचने के लिए जंबुलने में स्थित, लोनावला से 17 किमी यानी 30 मिनट की ड्राइव पर आप यहां पहुंच सकते हैं. आप आपको अपना समय बिता कर काफी अच्छा लगेगा. वीकेंड के लिए ‘द मचान’ से बेहतर शायद ही कुछ हो.

ये भी पढ़ें : ये हैं थाईलैंड के बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन्स, घुमक्‍कड़ों का मन होगा खुश

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *