[ad_1]
Happy Forgings IPO: आईपीओ के लिहाज से आज का दिन बहुत अहम है. आज हैप्पी फोर्जिंग लिमिटेड का 1,008.59 करोड़ रुपये का आईपीओ खुल गया है. इसमें से कंपनी ने 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए हैं, वहीं 608.59 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जा रहे हैं. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके सभी डिटेल्स के बारे में जानकारी यहां मिलेगी.
हैप्पी फोर्जिंग आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स
यह आईपीओ मंगलवार 19 दिसंबर, 2023 यानी आज खुल गया है. इसमें आप 21 दिसंबर, 2023 तक पैसे लगा सकते हैं. इस आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 22 दिसंबर को होगा. वहीं असफल निवेशकों को रिफंड 26 दिसंबर को मिलेगा. सफल निवेशकों को शेयर डीमैट खाते में 26 दिसंबर को मिल जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 27 दिसंबर को होगी.
कितना तय किया है प्राइस बैंड?
हैप्पी फोर्जिंग आईपीओ के लिए कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 808 रुपये से लेकर 850 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी ने आईपीओ में 50 फीसदी हिस्से को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा और हाई नेट इंडिविजुअल के लिए 15 फीसदी हिस्सा तय किया है. रिटेल निवेशक एक बार में 17 शेयरों का एक लॉट खरीद सकता है. वहीं अधिकतम 13 शेयरों की बोली लगाई जा सकती है. ऐसे में कम से कम 14,450 रुपये और अधिकतम 1,87,850 रुपये की बोली इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों लगा सकते हैं.
क्या है जीएमपी का हाल?
सामान्य निवेशकों के लिए 19 दिसंबर को खुलने से पहले आईपीओ 18 दिसंबर को एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था. एंकर राउंड में कंपनी ने कुल 3,559,740 इक्विटी शेयरों की बिक्री के जरिए 302.58 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं. कंपनी के शेयरों का जीएमपी फिलहाल 415 रुपये पर बना हुआ है. ऐसे में लिस्टिंग के दिन तक यह स्थिति बनी रहती है तो यह सब्सक्राइबर्स को 48.82 फीसदी मुनाफे के साथ 1265 पर शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है.
क्या करती है कंपनी?
हैप्पी फोर्जिंग एक हैवी फोर्जिंग और मशीन डिजाइन करने वाली कंपनी है जिसकी शुरुआत साल 1979 में हुई थी. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में कुल 208.70 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था. वहीं पूरे साल में कंपनी ने कुल 1,197 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस आईपीओ के जरिए जुटने वाले रकम को कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने, कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और कर्ज को चुकाने के लिए करेगी.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link