[ad_1]
Rajiv Gandhi International Stadium Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 25 जनवरी, गुरुवार से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. घरेलू सरज़मीं पर भारत के खिलाफ खेलना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा, लेकिन हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स का ‘बैजबॉल’ काम कर सकता है क्योंकि यहां की पिच कुछ अलग ही संकेत दे रही है, जो भारतीय पिचों से अलग है.
सोशल मीडिया पर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जो साफ सकेंत दे रही है कि ये बैटिंग पिच हो सकती है. सामने आई तस्वीर में पिच की रंगत एकमद सेफद दिखाई दे रही है, बैटिंग के लिए लिहाज से अच्छी मानी जा सकती है. हैदराबाद की सफेद पिच इंग्लिश टीम के लिए अच्छी खबर हो सकती है.
हालांकि अभी ये पिच की पहली झलक है और मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाना है. ऐसे में बाकी बचे हुए दिनों में पिच की रंगत में बदलाव आ सकता है. हालांकि ये भी संभव है कि क्यूरेटर्स पिच को घूप में सूखने के लिए छोड़ दें, जिससे सतह में स्पिनर्स के लिए मदद पैदा हो सके. लेकिन पहली झलक इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर के रूप में ही सामने आई है.
भारत पहुंच चुकी है इंग्लिश टीम
बता दें कि गुरुवार से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड टीम भारत पहुंच चुकी है. इंग्लिश टीम बीते रविवार (21 जनवरी) को हैदराबाद में लैंड हो गई थी.
हैदराबाद में अच्छा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि हैदराबाद में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है, जो इंग्लैंड के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत ने 2010 से अब तक 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 जीते हैं और ड्रॉ पर खत्म हुआ है.
ये भी पढें…
[ad_2]
Source link