हेजलवुड का यह विकेट और ऑस्ट्रेलिया ने रच दिया इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा

[ad_1]

AUS vs WI Adelaid Test: एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम वह उपलब्धि कर ली जो 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक कोई टीम नहीं कर पाई थी. ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसकी प्लेइंग-11 में शामिल चार गेंदबाज टेस्ट मैचों में 250+ विकेट ले चुके हैं. आज तक टेस्ट में ऐसा कभी नहीं हुआ था. इस आंकड़े के आधार पर इतना कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया का वर्तमान बॉलिंग अटैक इतिहास का सबसे आक्रामक गेंदबाजी यूनिट है.

एडिलेड टेस्ट में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के सामने उतरी थी, तब उसकी प्लेइंग-11 में तीन गेंदबाज थे, जो 250 टेस्ट विकेट का आंकड़ा पार कर चुक थे. लेकिन एडिलेड टेस्ट के दौरान एक और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 250 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छू लिया. यह गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे. हेजलवुड 249 टेस्ट विकटों के साथ इस मैच में उतरे थे. यहां एलिक अथानाजे को बोल्ड करने के साथ ही उन्होंने अपने खाते में 250 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक एतिहासिक उपलब्धि दिला दी.

हेजलवुड इस मैच में लाजवाब रहे. उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 4 विकेट झटके और दूसरी पारी में 5 बल्लेबाजों को आउट किया. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के बाकी गेंदबाजों ने भी दमदार बॉलिंग की. वेस्टइंडीज को यह मुकाबला 10 विकेट से गंवाना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया का वर्तमान बॉलिंग अटैक
ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान बॉलिंग अटैक में सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर नाथन लियोन के नाम है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 511 विकेट चटकाए हैं. इसके बाद मिचेल स्टार्क का नाम आता है. स्टार्क के खाते में 348 टेस्ट विकेट हैं. पैट कमिंस ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अपने टेस्ट विकटों की संख्या 250+ पहुंचाई थी. अब उनके खाते में 262 विकेट हो गए हैं. चौथे गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं, जो अब 258 टेस्ट विकटों पर हैं.

यह भी पढ़ें…

Photos: टी20 क्रिकेट में कितनी बार टीम इंडिया के मुकाबले रहे टाई? जानें कब-कब खेले गए सुपर ओवर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *