हूती विद्रोहियों के हमले के बावजूद जनवरी में 3.12% बढ़ा एक्सपोर्ट, व्यापार घाटे में आई कमी

[ad_1]

Export – Import Data Update: दिसंबर 2023 के मुकाबले जनवरी 2024 में भारत के व्यापार घाटे (India Trade Deficit) में कमी आई है. जनवरी में व्यापार घाटा 17.49 बिलियन डॉलर रहा है जो दिसंबर 2023 में 19.9 बिलियन डॉलर रहा था. जनवरी 2023 में व्यापार घाटा 17.03 बिलियन डॉलर रहा था. हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) के लाल सागर (Red Sea) में भारतीय जहाजों पर हमले के बावजूद भारत का एक्सपोर्ट बढ़ा है. 

वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने ट्रेड डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक जनवरी 2024 में मर्केंडाइज एक्सपोर्ट 3.12 फीसदी के उछाल के साथ 36.92 बिलियन डॉलर रहा है जबकि जनवरी 2023 में 35.8 बिलियन डॉलर रहा था. दिसंबर 2023 में मर्केंडाइज एक्सपोर्ट 38.45 बिलियन डॉलर रहा है. जनवरी 2024 में मर्केंडाइज इंपोर्ट 54.41 बिलियन डॉलर का रहा है जो कि जनवरी 2023 के मुकाबले 3 फीसदी ज्यादा है. दिसंबर 2023 में मर्केंडाइज इंपोर्ट 58.25 बिलियन डॉलर का रहा था. यानि दिसंबर 2023 के मुकाबले जनवरी 2024 में इंपोर्ट घटा है. 

डेटा के मुताबिक जनवरी 2024 में सर्विसेज का एक्सपोर्ट 32.80 बिलियन डॉलर का रहा है. जबकि इंपोर्ट 16.05 बिलियन डॉलर का रहा था. दिसंबर 2023 में सर्विसेज इंपोर्ट 27.88 बिलियन डॉलर का रहा था जबकि इंपोर्ट 13.25 बिलियन डॉलर रहा था. जनवरी में मर्केंडाइज और सर्विसेज को मिलाकर कुल एक्सपोर्ट 69.72 बिलियन डॉलर का रहा है जबकि इंपोर्ट का आंकड़ा 70.46 बिलियन डॉलर रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल से जनवरी के दौरान भारत का निर्यात घटकर 353.92 बिलियन डॉलर का रह गया है. हालांकि इस अवधि में इंपोर्ट में भी गिरावट आई है और ये 6.71 फीसदी घटकर 561.12 बिलियन डॉलर रहा है. इसके चलते व्यापार घाटा अप्रैल से जनवरी के दौरान 10 फीसदी घटकर 207 बिलियन डॉलर रहा है. 

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने इस डेटा की जानकारी देते हुए कहा कि लाल सागर के संकट, विकसित अर्थव्यवस्थाओं में मंदी और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद हमने पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज किया है.     

ये भी पढ़ें 

Luxury Housing: 4 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले घरों के सेल्स में 75% का उछाल, 197% की बढ़ोतरी के साथ दिल्ली NCR ने मारी बाजी!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *