हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर निकली फेक, पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर दी जानकारी

[ad_1]

Heath Streak Is Alive: जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक की 49 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन की खबर सामने आने के बाद पूरे क्रिकेट जगत में एक शोक की लहर देखने को मिल रही है. वहीं इसी बीच स्ट्रीक के निधन की खबर देने वाले उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने अब यह दावा किया है कि स्ट्रीक जिंदा और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद उन्हें मैसेज करके की है.

हेनरी ओलंगा ने पहले ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी कि दुखद खबर आई है कि हीथ स्ट्रीक अब दूसरी दुनिया में चले गए हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट के महना क्रिकेटर की आत्मा को शांति मिले. आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही. वहीं अब उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट करने के साथ यह दावा किया है स्ट्रीक जीवित हैं.

ओलंगा ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर काफी तेजी के फैली. मैने अभी उससे बात की. तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया. वह काफी जिंदादिल इंसान हैं और पूरी तरह से जीवित हैं.

परिवार ने दी थी कैंसर होने की जानकारी

जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक ने बोर्ड के साथ विवाद होने की वजह से सिर्फ 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मैचों में खेला है. इस दौरान उन्होंने दोनों ही फॉर्मेट में मिलाकर कुल 4933 रन बनाने के साथ 455 विकेट हासिल किए.

साल 2005 में स्ट्रीक ने कोचिंग की दुनिया में कदम रखा जिसमें उन्होंने बांग्लादेश, जिम्बाब्वे के अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कोच की भूमिका को अदा किया. साल 2021 में स्ट्रीक पर आईसीसी ने 5 भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के पांच उल्लंघनों के चलते 8 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं साल 2023 में उनके परिवार ने बयान जारी करते हुए यह बताया कि वह कैंसर से जंग लड़ रहे हैं और उनका इलाज साउथ अफ्रीका में चल रहा है.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs IRE: जितेश शर्मा को आयरलैंड के खिलाफ मिल सकता है डेब्यू का मौका, पढ़ें कैसा रहा रिकॉर्ड



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *