हिंडनबर्ग रिपोर्ट आए एक साल पूरे, अभी भी अडानी समूह के 7 स्टॉक नहीं उबर सके गिरावट के सदमे से

[ad_1]

Adani Group Stocks: आज से ठीक एक साल पहले 24 जनवरी 2023 को अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने रिपोर्ट जारी कर अडानी समूह पर शेयरों के भाव में हेराफेरी कर उसे ऊपर भगाने का आरोप लगाया था. और 25 जनवरी 2023 से अडानी समूह के शेयर बाजार में लिस्टेड सभी 10 स्टॉक्स में गिरावट की शुरुआत हो गई थी. रिपोर्ट के चलते अडानी समूह के स्टॉक्स में 85 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. समूह के मार्केट कैप में 12 लाख करोड़ रुपये की कमी आ गई. अडानी समूह ने तब इन आरोपों को झूठा करार दिया था. हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सामने आने के बाद समूह को अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का 20000 करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस लेना पड़ा था. 

हिंडनबर्ग के रिपोर्ट को जारी हुए आज एक साल पूरे होने हो चुके हैं. अडानी समूह की कंपनियों के कई स्टॉक्स उस गिरावट के दौर से बाहर निकल चुके हैं. कई स्टॉक्स ऐसे हैं जो हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सामने आने के बाद जिस निचले लेवल तक गिरे थे वहां से स्टॉक्स रिपोर्ट जारी करने के पहले के भी प्राइस से काफी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. 

हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का स्टॉक 3 फरवरी 2023 को 395 रुपये तक जा लुढ़का था. जबकि रिपोर्ट के खुलासे से पहले स्टॉक 769 रुपये पर कारोबार कर रहा था. लेकिन अडानी पोर्ट्स का शेयर अब 1120 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि निचले लेवल से स्टॉक में 183 फीसदी का उछाल आ चुका है. अडानी पावर का स्टॉक घटकर 132 रुपये पर आ चुका है. जो अब 520 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. निचले लेवल से स्टॉक में 285 फीसदी का उछाल आ चुका है तो स्टॉक 24 जनवरी 2023 के लेवल 274 रुपये से भी ऊपर कारोबार कर रहा है. अंबुजा सीमेंट का स्टॉक हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद 315 रुपये तक नीचे जा लुढ़का था. जो अब 527 रुपये पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक 24 जनवरी 2023 के 499 रुपये के लेवल से भी ऊपर कारोबार कर रहा है. 

लेकिन अडानी समूह के कई शेयर हैं जो अभी तक सदमे से ऊबर नहीं पाये हैं. 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सामने आने से पहले अडानी टोटाल गैस 3891 रुपये पर क्लोज हुआ था जो 522 रुपये तक नीचे जा फिसला था. अब स्टॉक 1002 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि  24 जनवरी 2023 के लेवल से स्टॉक अभी भी 75 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. अडानी एनर्जी जो पहले अडानी ट्रांसमिशन के नाम से जाना जाता था उसका स्टॉक 24 जनवरी 2023 को 2762 रुपये पर क्लोज हुआ था जिसका प्राइस घटकर 631 रुपये तक नीचे जा लुढ़का. फिलहाल शेयर 1036 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि रिपोर्ट आने के पहले के लेवल से अभी शेयर 62.50 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. 

अडानी विल्मर का स्टॉक रिपोर्ट आने से पहले 572 रुपये पर था जो घटकर 286 रुपये तक गिर चुका था. फिलहाल स्टॉक 350 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि रिपोर्ट के पहले के लेवल से स्टॉक 39 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.  ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज रिपोर्ट आने के पहले 3508 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 3 फरवरी 2023 को घटकर 1017 रुपये तक नीचे जा लुढ़का था. अब स्टॉक 2903 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के पहले के लेवल से स्टॉक अभी भी 17.33 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.

अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक रिपोर्ट आने से पहले 1916 रुपये पर कारोबार कर रहा था जो 439 रुपये तक नीचे जा फिसला था. अब स्टॉक 1641 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अडानी ग्रीन एनर्जी अभी भी रिपोर्ट जारी होने के पहले के लेवल से 14.35 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. एसीसी और एनडीटीवी का स्टॉक भी हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सामने आने के बाद के लेवल से नीचे कारोबार कर रहा है.   

ये भी पढ़ें 

Union Budget 2024: कोरोना बाद मेडिकल इंश्योरेंस – इलाज हुआ महंगा, अंतरिम बजट में बढ़ सकती है मेडिक्लेम पर टैक्स बेनेफिट की लिमिट!

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *