हार्दिक पांड्या के लिए जगह बनाना आसान नहीं, मुंबई इंडियंस को छोड़ना पड़ सकता है इनका साथ

[ad_1]

Mumbai Indians: आईपीएल 2024 के लिए रिटेंशन लिस्ट की डेडलाइन जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे कुछ बड़े ट्रांसफर्स को लेकर भी चर्चाएं गर्म हैं. सबसे ज्यादा चर्चा गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में वापसी की संभावनाओं को लेकर है. हार्दिक IPL 2023 के बाद से ही मुंबई फ्रेंचाइजी के संपर्क में थे और वर्ल्ड कप के पहले ही उनके और मुंबई फ्रेंचाइजी के बीच डील होने की खबरें भी आ चुकी हैं. इन सब के बीच बड़ा सवाल यह उठता है कि मुंबई आखिर किस तरह हार्दिक की वापसी के लिए अपनी टीम में जगह बनाएगी?

दरअसल, हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था. इतनी बड़ी रकम के खिलाड़ी के लिए मुंबई इंडियंस के पास फिलहाल तो पर्स में जगह नहीं है. उसके पास पिछली आईपीएल नीलामी के बाद महज 5 लाख रूपए बचे थे. ऐसे में 15 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उसे अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों का साथ छोड़ना पड़ सकता है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, ईशान किशन, जोफ्रा आर्चर और कैमरून ग्रीन जैसे नाम सामने आ रहे हैं.

रोहित शर्मा को ट्रेड करेगी मुंबई इंडियंस?
रोहित शर्मा की गिनती एमएस धोनी के साथ ही आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में होती है. ऐसे में मुंबई इंडियंस उनका साथ छोड़ना नहीं चाहेगी. लेकिन यह भी साफ है कि अगर मुंबई ने हार्दिक को वापस लाने का मन बनाया है तो वह महज खिलाड़ी के तौर पर इस ऑलराउंडर की वापसी नहीं चाह रहे होंगे. निश्चित तौर पर वह हार्दिक को टीम की कप्तानी देंगे. ऐसे में रोहित शर्मा भी महज एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में रहे, ऐसा मुश्किल नजर आ रहा है. इसीलिए यह भी चर्चा हो रही है कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस में रोहित और हार्दिक की अदला-बदली हो सकती है. यानी रोहित शायद अगले सीजन में गुजरात टाइटंस की कमान संभाल सकते हैं.

ईशान किशन का साथ छोड़ेगी मुंबई?
मुंबई इंडियंस को अगर हार्दिक को वापस लाना है और रोहित को भी टीम में बनाए रखना है तो फिर उसके पास ईशान किशन को रिलीज करने का भी विकल्प होगा. ईशान भी हार्दिक पांड्या की कीमतों वाले प्लेयर हैं. उन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा था. ईशान को रिलीज कर मुंबई इंडियंस आसानी से हार्दिक के लिए पैसा जुटा सकती है. 

कैमरून ग्रीन और जोफ्रा आर्चर की भी हो सकती है छुट्टी
मुंबई इंडियंस के पास इसके अलावा भी विकल्प है. वह कैमरून ग्रीन को रिलीज कर सकती है. मुंबई ने ग्रीन को 17.50 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में खरीदा था. हालांकि ग्रीन का परफॉर्मेंस कीमतों के मुताबिक बिल्कुल नहीं रहा था. वह वर्तमान में भी अच्छे फॉर्म में नहीं हैं. मुंबई इंडियंस इसके साथ ही जोफ्रा आर्चर (8 करोड़) और अन्य कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर भी हार्दिक के लिए जगह बना सकती है. आर्चर सर्जरी के चलते पिछले सीजन में भी मुंबई के लिए नहीं खेल पाए थे.

यह भी पढ़ें…

IPL 2024: क्या पूरी हो गई है हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में आने की तैयारी? जानें कहां तक पहुंची बात

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *