हारिस रऊफ को आसानी से नहीं मिलेगा बिग बैश लीग खेलने का मौका, NOC देने में नाटक करेगा पीसीबी

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>Big Bash League:</strong> पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच ‘कोल्ड वॉर’ अभी जल्द थमने वाला नहीं है. पीसीबी अधिकारियों ने हारिस को अच्छे से सबक सिखाने की ठान ली है. सीमा पार से खबर आई है कि पीसीबी इस बार हारिस को ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइजी लीग ‘बिग बैश लीग’ के लिए अनुमति आसानी से नहीं देने वाला है.</p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हारिस रऊफ को बिग बैश लीग के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) कम से कम 11 दिसंबर के पहले तक तो किसी भी सूरत में नहीं मिलने वाली है. इसके बाद भी इस गेंदबाज को जल्द NOC मिल जाए, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है. जबकि ऑस्ट्रेलिया में 7 दिसंबर से ही बिग बैश लीग शुरू हो रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">हारिस रऊफ बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हैं. वह इस टीम के अहम खिलाड़ी हैं. वह इस फ्रेंचाइजी के मार्की प्लेयर हैं. ऐसे में बीबीएल खेलने की परमिशन में देरी होने से हारिस के साथ-साथ मेलबर्न स्टार्स फ्रेंचाइजी को भी नुकसान होने की आशंका है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आखिर क्यों NOC देने में नाटक करेगा PCB?</strong><br />इस मामले का पूरा कनेक्शन हारिस रऊफ के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने से मना करने से है. दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के ठीक बाद जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वाड का ऐलान होना था, तब हारिस रऊफ ने वर्क लोड और फिटनेस का हवाला देते हुए ऑस्ट्रेलिया जाने से मना कर दिया था. इस बात पर बड़ा बवाल मचा था. पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने उन्हें साफ तौर पर धमकी दे डाली थी कि अगर कोई खिलाड़ी पाकिस्तान टीम को प्राथमिकता नहीं देता है तो वह उनकी भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">वहाब रियाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हारिस रऊफ के लिए और भी बहुत कुछ कहा था. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि अब हारिस के लिए आगे के रास्ते कुछ समय के लिए तक तो आसान नहीं रहने वाले हैं. यह भी कयास लगाए गए थे कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट खेलने से मना करने वाले रऊफ को बिग बैश लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने में तकलीफ आ सकती हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें…</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs AUS 3rd T20I: टी20 क्रिकेट में दो हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बनेंगे सूर्यकुमार, महज कुछ रन दूर है यह खास मुकाम" href="https://www.abplive.com/sports/cricket/suryakumar-yadav-to-become-fourth-indian-to-reach-2000-t20i-runs-ind-vs-aus-3rd-t20i-2547194" target="_self">IND vs AUS 3rd T20I: टी20 क्रिकेट में दो हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बनेंगे सूर्यकुमार, महज कुछ रन दूर है यह खास मुकाम</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *