[ad_1]
एक ही निवेश पर डायवर्सिफिकेशन का फायदा देने वाले हाइब्रिड फंडों के लिए साल 2023 काफी अच्छा साबित हुआ है. हाइब्रिड म्यूचुअल फंड इक्विटी के साथ-साथ डेट में भी निवेश करते हैं. इससे निवेशकों को रिटर्न और रिस्क बैलेंस करने में मदद मिलती है.
दर्जनों फंड ने दी बेंचमार्क को मात
साल 2023 के हिसाब से देखें तो अब तक दर्जनों हाइब्रिड म्यूचुअल फंडों ने बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है. सबसे बेहतर हाइब्रिड फंड ने तो 2023 में अब तक 33 फीसदी तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस दौरान 10 से ज्यादा हाइब्रिड फंड का रिटर्न 20-20 फीसदी से भी ज्यादा रहा है.
हाइब्रिड फंडों के प्रकार
आपको बता दें कि अभी बाजार में कई तरह के हाइब्रिड फंड मौजूद हैं. दरअसल सभी फंड अलग-अलग अनुपात में इक्विटी और डेट में अपने फंड को आवंटित करते हैं. फंड के आवंटन के हिसाब से उनकी कैटेगरी तय होती है. हाइब्रिड फंड के दो मुख्य प्रकार एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड और कंजर्वेटिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड हैं. इनके अलावा फंड एलोकेशन के हिसाब से इक्विटी सेविंग हाइब्रिड फंड तीसरा प्रकार है. सॉल्यूशन के हिसाब से हाइब्रिड फंडों के प्रकार हैं- डायनेमिक एसेट एलोकेशन, मल्टी एसेट एलोकेशन और रिटायरमेंट सॉल्यूशन. इनके अलावा आर्बिट्रेज और हाइब्रिड फंड ऑफ फंड भी इनके प्रकार हैं.
साल 2023 के 10 सबसे अच्छे एग्रेसिव हाइब्रिड फंड (YTD रिटर्न):
- बैंक ऑफ इंडिया मिड और स्मॉल कैप इक्विटी और डेट फंड: 32.64%
- जेएम एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: 31.89%
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इक्विटी और डेट फंड: 25.02%
- एडलवाइस एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: 24.00%
- डीएसपी इक्विटी और बॉन्ड फंड: 23.30%
- यूटीआई एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: 22.27%
- एचएसबीसी एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: 21.87%
- इनवेस्को इंडिया इक्विटी और बॉन्ड फंड: 21.71%
- निप्पॉन इंडिया इक्विटी हाइब्रिड फंड: 21.48%
- महिंद्रा मैनुलाइफ एग्रेसिव हाइब्रिड फंड: 21.29%
साल 2023 के 10 सबसे अच्छे कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड (YTD रिटर्न):
- मोतीलाल ओसवाल एसेट एलोकेशन पैसिव फंड ऑफ फंड: 13.47%
- कोटक डेट हाइब्रिड फंड: 13.42%%
- एचडीएफसी हाइब्रिड डेट फंड: 12.92%
- पराग पारिख कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड: 12.67%
- डीएसपी रेगुलर सेविंग फंड: 11.52%
- बड़ौदा बीएनपी पारिबा कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड: 11.27%
- एसबीआई कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड: 11.16%
- एचएसबीसी कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड: 10.95%
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रेगुलर सेविंग फंड: 10.94%
- फ्रैंकलिन इंडिया डेट हाइब्रिड फंड: 10.53%
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: अडानी पावर, जियो फिन, आईआरएफसी समेत इन शेयरों की हो सकती है निफ्टी नेक्स्ट 50 में एंट्री
[ad_2]
Source link