CSK vs KKR: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए 137 रन बनाए हैं. इसी के चलते अब CSK को जीत के लिए 138 रन बनाने होंगे. कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन इस बार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, जो 20 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. KKR की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए, जिनके बल्ले से 32 गेंद में 34 रन की पारी निकली. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई. CSK की ओर से रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट चटकाए.
पहले 10 ओवरों में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज काफी संघर्ष करते दिखाई दिए. 64 रन के स्कोर पर टीम 4 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन उसके बाद भी उनके लिए परिस्थितियों में सुधार नहीं हुआ. आलम ये था कि अगले 5 ओवरों में टीम केवल 29 रन बना पाई क्योंकि KKR का स्कोर 15 ओवर के बाद 5 विकेट पर 99 रन था. आखिरी 5 ओवर में श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने भी बड़े शॉट्स लगाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे. श्रेयस अय्यर अंतिम ओवर तक क्रीज़ पर डटे रहे, लेकिन टीम को 150 के स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए. अंतिम 5 ओवरों में कोलकाता के बल्लेबाजों ने 42 रन बनाए.
CSK की कसी हुई गेंदबाजी
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बेहद कसी हुई गेंदबाजी हुई. मैच की सबसे पहली ही गेंद पर तुषार देशपांडे ने तूफानी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट को चलता किया था. उसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी से कहर ढाया क्योंकि उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 18 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए. महीश थीक्शाना के सामने भी KKR के बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हुई. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 28 रन देकर एक विकेट लिया. तुषार देशपांडे की गेंदबाजी हर एक मैच के साथ घातक सिद्ध हो रही है, जिन्होंने KKR के खिलाफ मैच में 3 विकेट लिए. आईपीएल 2024 में पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लेकर KKR की लोअर ऑर्डर बल्लेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी थी और वो एक बार फिर पर्पल कैप की रेस में टॉप पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: