[ad_1]
CSK vs KKR: इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज खूब आसानी से रन बना रहे थे. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 208 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 183 रनों का लक्ष्य महज 16.5 ओवर में हासिल कर लिया. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड 272 रन बना डाले, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में किसी तरह 9 विकेट पर 137 रनों का स्कोर बनाया.
सीएसके के चक्रव्यूह में फंसी कोलकाता नाइट राइडर्स
दरअसल, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत बेहद खराब रही. तुषार देशपांडे ने पहली ही गेंद पर फिलिप साल्ट को आउट कर दिया. सुनील नरेन 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर चलते बने. अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया. श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर 34 रन बनाए. पहला विकेट जीरो पर आउट होने के बाद अंगकृष रघुवंशी और सुनील नरेन के बीच 55 रनों की अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद केकेआर के बल्लेबाज सीएसके के चक्रव्यूह में फंसती चली गई.
चेपॉक में रनों के लिए तरस गए केकेआर के बल्लेबाज
रिंकू सिंह और आन्द्रे रसेल जैसे तूफानी बल्लेबाज रनों के लिए तरसते रहे. रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर 9 रन बनाए, जबकि आन्द्रे रसेल 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर चलते बने. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो तुषार देशपांडे और रवीन्द्र जडेजा को 3-3 कामयाबी मिली. मुस्ताफिजुर रहमान ने 2 विकेट अपने नाम किया. जबकि महीथा तीक्ष्णा ने रमनदीप सिंह को अपना शिकार बनाया. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: इस सीजन इन अनकैप्ड गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत, टीम इंडिया से आ सकता है बुलावा
[ad_2]
Source link