‘हर कोई कहेगा कि धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं लेकिन रोहित शर्मा..’ आर अश्विन ने कह दी बड़ी बात

[ad_1]

R Ashwin on Rohit Sharma Captaincy: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के टाइटल चूकने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एमएस धोनी खूब चर्चा में थे. हर कोई एमएस धोनी को याद कर रहा था. यहां धोनी को याद करना वाजिब भी था. धोनी ही थे, जिन्होंने टीम इंडिया को बैक टू बैक आईसीसी ट्रॉफी दिलाई थी. ऐसे में क्रिकेट फैंस ने धोनी की तारीफों में खूब कसीदे पढ़ रहे थे. इस दौरान फैंस यहां तक लिख रहे थे कि टीम इंडिया को धोनी के बाद कोई अच्छा कप्तान नहीं मिला. धोनी के बारे में इन चर्चाओं के बीच अब आर अश्विन ने वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के लिए खास बात कही है.

आर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है, ‘अगर आप भारतीय क्रिकेट पर नजर डालें, तो हर कोई आपको कहेगा कि महेंद्र सिंह धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं, लेकिन रोहित शर्मा एक बेहतरीन इंसान हैं. रोहित शर्मा टीम के हर खिलाड़ी को समझते हैं. वह हर एक की पसंद और नापसंद जानते हैं. हमारे और उनके बीच बहुत अच्छी समझ है. वह हर खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से जानने की इच्छा रखते हैं और कोशिश भी करते हैं.’

फाइनल में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होने पर क्या बोले अश्विन?
वर्ल्ड कप 2023 में महज एक मैच खेल पाने वाले आर अश्विन के फाइनल में प्लेइंग-11 का हिस्सा होने के पूरे-पूरे आसार थे लेकिन टीम इंडिया ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में छेड़छाड़ न करते हुए अश्विन को बाहर ही रखा. रोहित शर्मा के इस फैसले पर आर अश्विन ने कहा, ‘यह किसी और की जगह पर खड़े होने और उसके नजरिए से चीजों को देखने जैसा है. अगर मैं रोहित की जगह होता, तो 100 बार विनिंग कॉम्बिनेशन बदलने के बारे में सोचता. वैसे टीम के लिए जब सबकुछ सही चल रहा है तो फिर तीन स्पिनरों के लिए एक तेज गेंदबाज को आराम क्यों दिया जाना चाहिए?.’

अश्विन कहते हैं, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं रोहित शर्मा के सोचने का तरीका समझ गया. फाइनल खेलना बड़ी बात है. मैं इस मुकाबले के लिए तीन दिन पहले से तैयारी कर रहा था. वैसे, मैं इस बात के लिए भी तैयार था कि अगर मुझे मौका नहीं मिला तो मैं टीम को प्रोत्साहित करने के लिए और एनर्जी ड्रिंक लेकर दौड़ूंगा. मैं इसके लिए मानसिक रूप से भी तैयार था.’

यह भी पढ़ें…

Photos: सलीम दुर्रानी से लेकर रॉबिन सिंह तक, विदेश में जन्में थे भारत के ये पांच क्रिकेटर

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *