हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, रिलायंस के स्टॉक्स में तेजी, मार्केट कैप 370 लाख करोड़ के पार

[ad_1]

Stock Market Closing On 11 Januray 2024: भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र बेहद शानदार रहा. बाजार में तेजी के नेतृत्व रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया जिसके चलते एनर्जी स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स में भी खरीदारी देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में रौनक बरकरार है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 64 अंकों की तेजी के साथ 71,721 पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28 अंकों के उछाल के साथ 21,647 अंकों पर बंद हुआ है.    













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 71,721.18 71,999.47 71,543.19 0.09%
BSE SmallCap 44,321.68 44,381.53 44,194.41 0.79%
India VIX 12.77 13.19 12.63 -1.56%
NIFTY Midcap 100 47,337.30 47,434.75 47,197.40 0.49%
NIFTY Smallcap 100 15,476.45 15,496.25 15,420.70 0.58%
NIfty smallcap 50 7,310.60 7,321.75 7,276.05 0.48%
Nifty 100 21,942.15 22,004.10 21,886.65 0.26%
Nifty 200 11,855.20 11,885.05 11,824.60 0.29%
Nifty 50 21,647.20 21,726.50 21,593.75 0.13%

पहली बार मार्केट कैप 370 लाख करोड़ पार 

शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप पहली बार ऐतिहासिक हाई 370 लाख करोड़ रुपये के पार क्लोज हुआ है. आज के ट्रेड में लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 370.48 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सत्र में 368.77 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.71 लाख करोड़ रुपया का उछाल आया है. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *