[ad_1]
Hariyali Teej Mehndi Design: हर साल सावन शुरु होते ही सावन में पड़ने वाले त्योहारों की महक चारों को फैलने लगती है. उसी पर्व में से एक खास पर्व है हरियाली तीज का त्योहार. इस साल हरियाली तीज 19 अगस्त को मनाई जाएगी. तीज पर महिलाएं सजती संवरती हैं और मेंहदी लगाती हैं और झूले झूलती हैं. आइये जानते हैं तीज पर क्यों खास है मेंहदी लगना, आखिर क्यों लगाते हैं इस पर्व पर महिलाएं मेंहदी और देखें मेंहदी के लेटेस्ट खुबसूरत डिजाइन.
तीज का पर्व एक ऐसा पर्व है जिसका महिलाएं पूरे साल भर इंतजार करती हैं. तीज के दिन सजने संवरने और सोलह श्रृंगार करने का खास महत्व होता है. इस दिन सोलह श्रृंगार में मेहंदी का खास महत्व है.
इस साल हरियाली तीज 19 अगस्त 2023, शनिवार के दिन मनाई जाएगी. हरियाली तीज श्रावण मास की तीतृया तिथि को पड़ती है. इस दिन सोलह श्रृंगार करना बेहद शुभ माना जाता है. मेंहदी लगाने का भी इस दिन बहुत शुभ होता है.
ऐसा माना जाता है तीज के दिन मेंहदी लगाने से पति की उम्र लंबी होती है. तीज का पर्व बिना मेंहदी के सूना होता है. इसीलिए इस दिन के लिए महिलाएं खास तौर पर तैयारी करती हैं और इस दिन व्रत रखती हैं.
तीज के दिन माता पार्वती के साथ शिव जी की भी पूजा की जाती है. ऐसी मान्याता है कि, हरियाली तीज के दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव का दोबारा मिलन हुआ था.
इस दिन सुहागिन महिलाओं के साथ कुंवारी कन्याएं भी व्रत रखती हैं, जिससे उन्हें कुशल वर की प्राप्ति हो. तो आप भी यहां देखे मेंहदी के सुंदर डिजाइन और और रखें अपने पति की लंबी आयु के लिए तीज का व्रत.
Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर इन 4 राशियों के लिए है लकी, स्त्रियों को मिलेगा विशेष लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link