हरियाली तीज की पूजा में जरुर शामिल करें ये खास चीजें, जानें सामग्री की लिस्ट

[ad_1]

Hariyali Teej Date: हरियाली तीज का व्रत सुहागिनों के लिए बहुत खास होता है. अपने सुहाग की रक्षा, उन्नति और खुशहाली के लिए इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शिव पार्वती की पूजा करती हैं. इसी दिन  देवी पार्वती की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर शिव ने मां गौरी के 108वें जन्म के बाद उन्हें पत्नी स्वीकारा था.

मान्यता है इस दिन विधि-विधान से पूजा-व्रत किया जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है. 19 अगस्त 2023 को हरियाली तीज व्रत रखा जाएगा, ऐसे में पूजा के लिए अभी से सामग्री एकत्रित कर लें ताकि पूजन में कोई अवरोध न आए.

हरियाली तीज 2023 मुहूर्त (Hariyali Teej 2023 Muhurat)

सावन शुक्ल हरियाली तृतीया तिथि शुरू – 18 अगस्त 2023 को रात 08.01

सावन शुक्ल हरियाली तृतीया तिथि समाप्त – 19 अगस्त 2023 को रात 10.19

  • पूजा का मुहूर्त – सुबह 07.47 – सुबह 09.22

हरियाली तीज पूजा सामग्री (Hariyali Teej Samagri)

  • गंगाजल, पूजा की चौकी, तांबे और पीतल का कलश, दूध, दही, घी
  • शहर, शक्कर, पान, सुपारी, जनेऊ, कपूर, आक का फूल, कपूर, दूर्वा
  • जटावाल नारियल, बेलपत्र, अबीर, चंदन, मौली, इत्र, गुलाल, अक्षत, धूप
  • दीपक, शमी का पत्ता, धतूरे का फल, हल्दी, भांग, धतूरा, भस्म,
  • पांच प्रकार के फल, मिठाई, पांच पल्लव, दक्षिणा, व्रत की पुस्तक
  • सुहाग की सामग्री – हरयाली तीज में माता पार्वती को चढ़ाने के लिए 16 श्रृंगार का सामान इसमें कुमकुम, मेहंदी, बिंदी, सिंदूर, बिछिया, काजल, चूड़ी, कंघी, माहौर, साड़ी

हरियाली तीज व्रत कथा (Hariyali Teej Katha)

पौराणिक कथा के अनुसार, माता सती ने हिमालय राज के घर माता पार्वती के रूप में पुनर्जन्म लिया. माता पार्वती ने बचपन से ही भगवान शिव को पति रूप में पाने की कामना कर ली थी. विवाह योग्य होने पर उनके पिता पार्वती के लिए वर की तलाश करने लगे. उन्होंने विष्णु जी को सुयोग्य वर चुना लेकिन माता पार्वती चिंतित हो गईं क्योंकि उन्होंने भगवान शंकर को पति रूप में पाने की कामना पहले से ही कर रखी थीं. देवी पार्वती एकांत जंगल में जाकर तपस्या करने लगीं और भूखे-प्यासे रोजाना शिव की पूजा करती. सालों तक कठोर तप के बाद देवी पार्वती की फलस्वरूप भगवान शिव पति के रूप में मिले. हरियाली तीज के दिन ही शिव ने देवी पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. इसके बाद दोनों का विवाह रचाया गया.

Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर इन 4 राशियों के लिए है लकी, स्त्रियों को मिलेगा विशेष लाभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *