हरतालिका तीज पर राशि अनुसार पहनें इस रंग की साड़ी और चूड़ियां, गौरी-शंकर होंगे बहुत प्रसन्न

[ad_1]

Hartalika Teej 2023 Vrat Outfit: हरतालिका तीज 19 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. हरतालिका तीज मुख्य रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रेदश, बिहार और झारखंड में मनाई जाती है. इस साल हरतालिका तीज पर रवि और इंद योग का संयोग बन रहा है.

ये सुहाग पर्व है इसलिए हरतालिका तीज पर स्त्रियों को 16 श्रृंगार कर पूजा करनी चाहिए. ऐसे में राशि अनुसार साड़ी और चुड़ियां पहनी जाए तो व्रती को दोगुना लाभ मिलता है.

हरतालिका तीज 2023 राशि अनुसार पहनें साड़ी (Hartalika Teej 2023 Saree Color as per Zodiac Sign)

मेष राशि –  हरतालिका तीज के दिन मेष राशि की महिलाओं को लाल रंग की साड़ी पहननी चाहिए. लाल रंग प्रेम का प्रतीक होता है. इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है साथ ही मंगल देव की कृपा प्राप्त होती है

वृषभ राशि –  वृषभ राशि के स्वामी चंद्र है जिनका प्रिय रंग सफेद है लेकिन हरतालिका तीज पर सफेद रंग नहीं पहना जाता है.ऐसे में आप सिल्वर या गोल्डन रंग की साड़ी और चूड़िया पहन सकती हैं. इससे दांपत्ति का मानसिक तनाव दूर होता है. शिव बेहद प्रसन्न होते हैं.

मिथुन राशि –  मिथुन राशि का प्रतीकात्मक रंग हरा होता है. इस राशि की महिलाओं को हरतालिका तीज पर  हरे रंग की साड़ी, सूट और चूड़िया पहनकर पूजा करनी चाहिए. मान्यता है इससे परिवार में खुशियों का आगमन होता है. सूनी गोद जल्द भर जाती है.

कर्क राशि – कर्क राशि पर भी चंद्रमा का प्रभाव होता है, ऐसे में इस राशि की स्त्रियां सिल्वर, गुलाबी रंग के वस्त्र पहनें, इससे शादीशुदा जीवन में मनमुटाव दूर होगा. जीवनसाथी के साथ करीबी बढ़ेगी.

सिंह राशि – सिंह सूर्य की राशि है. सूर्य का प्रिय रंग लाल, नारंगी है. हरतालिका तीज पर सिंह राशि वाली महिलाएं यही रंग की साड़ियां और चूड़ी पहनें. मान्यता है इससे पति और पत्नी के बीच सम्मान की भावना जाग्रत होती है. एक दूसरे के विचार मिलने लगते हैं.

कन्या राशि – कन्या राशि वाली स्त्रियां सौभाग्य, सफलता और संपन्नता की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज पर हरे रंग की साड़ी और चूड़ी पहनें.

तुला राशि – तुला राशि की महिलाओं के लिए हरतालिका तीज पर गुलाबी, सिल्वर रंग के कपड़े पहनना शुभ होगा. इससे सौंदर्य में निखार आता है, शुक्र की कृपा से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.

वृश्चिक राशि –  वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल ग्रह है. आज के दिन इस राशि की महिलाओं के लिए लाल और मैरून रंग की साड़ी पहनना शुभ रहेगा. इससे आप दोनों का भाग्योगय होगा.

धनु राशि –  धनु राशि वाली स्त्रियों को हरतालिका तीज पर पीला रंग पहनना चाहिए. इससे विवाह के योग बनते हैं और विवाहिता को सुखद दांपत्य का आशीर्वाद मिलता है.

मकर राशि –  मकर राशि वालों के लिए काला रंग शुभ होता है लेकिन पूजा-पाठ में काले रंग के कपड़े नहीं पहनते हैं इसलिए आप आज के दिन नीले या फिर किसी भी गहरे रंग की साड़ी पहन सकती हैं.

कुंभ राशि –  कुंभ राशि के भी स्वामी ग्रह शनि होते हैं. इसलिए इस राशि की महिलाएं भी नीले, बैंगनी, आसमानी रंग की साड़ी पहनें. इससे पति को दीर्धायु का वरदान मिलेगा. नौकरी में तरक्की होगी.

मीन राशि – मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. ऐसे में आपको हरतालिका तीज पर पीली या नारंगी रंग की साड़ी और चूड़िया पहनकर पूजा करनी चाहिए. इससे  मां पार्वती की अनुंकपा प्राप्त होगी, मनचाहा वर मिलेगा.

Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज पर बनेगा धन देने वाला ‘गजकेसरी योग’, इन 3 राशियों को होगा लाभ ही लाभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *