‘हमने बच्चे भेजने के लिए नहीं कहा था…’ पाकिस्तान-ए के कप्तान मोहम्मद हारिस का बड़ा बयान

[ad_1]

Mohammad Haris On India A: एमर्जिंग एशिया कप 2023 में पाकिस्तान-ए ने फाइनल में भारत-ए को हराकर खिताब जीता था. पाकिस्तान-ए की ओर से कई ऐसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए थे, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. इसमें खुद कप्तान मोहम्मद हारिस भी शामिल थे. पाकिस्तान-ए के खिताब जीतने के बाद कई लोगों का ऐसा मानना था कि पाकिस्तान की ओर से अनुभवी खिलाड़ी थे. अब हारिस ने इस पर बड़ा बयान दिया है. 

फाइनल में पाकिस्तान-ए को भारत-ए के खिलाफ 128 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान की ओर से फाइनल में तैय्यब ताहिर ने शतक लगाया था, जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव रखने वाले ओपनर सैम अय्यूब ने भी अच्छी पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाज़ी में पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले वसीम जूनियर ने अच्छा प्रदर्शन किया था. 

वहीं भारत की ओर से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय अनुभव वाला खिलाड़ी नहीं था. भारत-ए की तरफ से खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी की उम्र 23 साल से ज़्यादा नहीं थी. वहीं पाक-ए के कप्तान मोहम्मद हारिस ने कहा, “क्या हमने भारतीय बोर्ड से छोटे बच्चे भेजने के लिए कहा था?”

हारिस ने आगे कहा कि उनकी टीम में ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने सिर्फ कुछ ही अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने कहा, “हमारे पास वो खिलाड़ी थे जिन्होंने मुश्किल से ही सीनियर टीम के लिए कुछ मैच खेले, लेकिन अगर आप उनकी टीम देखेंगे, तो ज़्यादातर खिलाड़ी 200 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. वो कहे रहे हैं कि हमारी टीम में अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के खिलाड़ी थे. हमने कितने मैच इंटरनेशनल मैच खेले? सैम ने 5 खेले, मैंने 6 खेले. उन लोगों (भारतीय खिलाड़ी) ने 260 आईपीएल मैच खेले.”

बता दें यश धुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया-ए में कई खिलाड़ी आईपीएल खेलने वाले थे, जिसमें साई सुदर्शन, अभीषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा और आरएस हैंगरगेकर शामिल थे. हालांकि इनमें कोई भी खिलाड़ी इंटरनेशनल खेलने वाला नहीं था. 

 

ये भी पढ़ें…

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान, 18 सदस्यीय टीम में इस मैच विनर खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *