[ad_1]
Happy Independence Day 2023 Wishes: 15 अगस्त का दिन किसी परिचय का मोहताज नहीं है. पहली बार 15 अगस्त 1947 को भारत देश ने आजादी के खुले आसमान में सांस ली थी. 15 अगस्त 2023 यानी इस साल भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. ये दिन भारतीय नागरिकों के लिए बहुत खास है. भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया था.
इस दिन उन वीर सपूतों को त्याग को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है और देश की आजादी का जश्न मनाया जाता है. स्कूल, कॉलेज सभी कार्यस्थल पर तिरंगा फहराया जाता है. आजादी के इस मौके पर लोग एक दूसरे को देशप्रेम से जुड़े मैसेज, शायरी, मोटिवेशनल कोट्स भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. आप भी इन चुनिंदा वॉलपेपर और मैसेज के जरिए अपनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं.
स्वर्णिम इतिहास लिए आया
यह गौरवशाली दिवस आज
श्रद्धा से नमन कर रहा है
भारत का यह सारा समाज
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना
वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं
15 अगस्त का यह शुभ दिन
कभी न भूला जायेगा
स्वर्णाक्षर में अंकित होगा
उच्च अमर पद पायेगा
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं
सदा शक्ति बरसाने वाला,
प्रेम सुधा सरसाने वाला
वीरों को हर्षाने वाला
मातृभूमि का तन-मन सारा,
झंडा ऊँचा रहे हमारा
स्वतंत्रता दिवस 2023 की शुभकामनाएं
Shiv Ka Prasad: शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद खाएं या नहीं ? जानें क्या है नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link