[ad_1]
Tesla Cybertruck converted into Samsung S24 Ultra: टेस्ला का साइबर ट्रक अब आपके हाथ में आने वाला है. जी हां, ये सच है. दुबई की एक कंपनी Caviar ने एक ऐसा मोबाइल फोन बनाया है, जिसका डिजाइन बिल्कुल टेस्ला के साइबर ट्रक जैसा है. इस नए फोन का नाम है, Samsung S24 Ultra. सैमसंग के इस फोन को हूबहू टेस्ला के साइबर ट्रक की तरह बनाने की कोशिश की गई है. यहां तक कि फोन में ट्रक की तरह हेडलाइट और टेललाइट भी दी गई है.
साइबर ट्रक से बना स्मार्टफोन
टेस्ला के साइबर ट्रक की डिजाइन के इस सैमसंग फोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ट्रक की तरह विंडशील्ड और सनरूफ भी लगाया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक ट्रक की तरह कार्गो का डेक कवर भी दिया गया है. साइबर ट्रक में जिस तरह हेडलाइट और बैकलाइट होती हैं, मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ने ठीक उसी तरह अपने फोन को EV की मदद से हेडलाइट और टेललाइट से सजाया है. सैमसंग का ये मॉडल कलेक्टर्स के लिए काफी अच्छी चॉइस बन सकता है. साइबर ट्रक की तरह दिखने वाले इस स्मार्टफोन को कई लोग खरीदना चाहेंगे.
Samsung S24 Ultra की कीमत
टेस्ला व्हीकल्स को चाहने वाले और सैमसंग फोन के दीवाने दोनों ही इस फोन को खरीदना चाहेंगे. ये फोन लोगों के हाथों में आने के लिए मार्केट में आ गया है. इस फोन की कीमत 8,770 डॉलर है और भारतीय करेंसी में इसकी कीमत 7.26 लाख रुपये हो जाती है. इसके महंगे प्राइस के पीछे की वजह इस फोन की कैटेगरी में न्यू लुक मॉडल है. Caviar का कहना है कि ये फोन पूरी तरह से मेटल से बना हुआ जियोमेट्रिक बॉडी का फोन है.
पहले भी बना चुकी है ऐसे फोन
फोन निर्माता कंपनी का ये पहला मॉडल नहीं हैं. iphone 15 के चाहने वालों के लिए भी कंपनी ने फोन कस्टमाइज किया था. मर्सिडीज विजन AVTR की तर्ज पर कंपनी ने iphone 15 को डिजाइन किया था. इस फोन की कीमत 8,990 डॉलर है और भारतीय करेंसी में अमाउंट 7.45 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें
Ford Ranger: भारत में स्पॉट हुई फोर्ड रेंजर, क्या देश में होगी इस पिक-अप की एंट्री?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI
[ad_2]
Source link