स्पाइसजेट के अजय सिंह ने गो फर्स्ट के लिए बोली लगाई, वित्तीय संकट झेल रही एयरलाइन के बनेंगे तारणहार!

[ad_1]

Spicejet  Offer For Go First: वित्तीय संकट में फंसी एयरलाइन गो फर्स्ट के लिए स्पाइसजेट के प्रमुख अजय सिंह ने बिजी बी एयरवेज के साथ मिलकर बोली लगाई है. गो फर्स्ट के दिवालिया प्रक्रिया से गुजरने के बाद कुछ ऑफर आए हैं जिनमें आज स्पाइसजेट के ऑफर को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है. स्पाइसजेट ने शुक्रवार को एक रिलीज में कहा कि बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ सिंह ने अपनी पर्सनल कैपेसिटी में गो फर्स्ट के लिए बोली जमा की है. 

3 मई से बंद हैं गो फर्स्ट की सर्विसेज

हालांकि बिजी बी एयरवेज के बारे में खास डिटेल्स के बारे में तुरंत पता नहीं लगाया जा सका है. गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही गो फर्स्ट ने पिछले साल 3 मई से उड़ानें बंद कर दी थीं और वह इस समय दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है.

स्पाइसजेट चेयरमैन ने क्या कहा

स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर अजय सिंह ने मजबूत भरोसा जताया है कि गो फर्स्ट में अपार संभावनाएं हैं. इसे स्पाइसजेट के साथ करीबी तालमेल में काम करने के लिए दोबारा खड़ा किया जा सकता है और इससे दोनों को फायदा होगा. अजय सिंह ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर प्रतिष्ठित स्लॉट, इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट राइट्स और 100 से ज्यादा एयरबस नियो विमानों के ऑर्डर के साथ गो फर्स्ट यात्रियों के बीच एक विश्वसनीय और मूल्यवान ब्रांड है.

स्पाइसजेट ने रिलीज में भी दिखाया है भरोसा 

स्पाइसजेट ने कहा, “नई एयरलाइन के लिए ऑपरेशनल पार्टनर भागीदार के तौर पर स्पाइसजेट की भूमिका जरूरी कर्मचारी, सेवाएं और इंडस्ट्री स्पेशियिलिटी मुहैया कराने की है. इस सहयोग से दोनों एयरलाइंस के बीच तालमेल पैदा होने की उम्मीद है जिसके बाद कॉस्ट मैनेजमेंट में सुधार, रेवेन्यू में बढ़ोतरी और बाजार में मजबूत स्थिति पैदा होगी.”

ये भी पढ़ें

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के वेन्यू के खिलाफ याचिका थी दायर, कोर्ट ने सुना दिया ये फैसला

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *