स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट के बीच उदय कोटक बोले, नहीं है बाजार में बुलबुले के कोई संकेत

[ad_1]

Midcap – Smallcap Stocks: शेयर बाजार में जहां हाल के महीनों में आई भारी तेजी के बाद स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स के भाव में बुलबुले की आशंका जाहिर की जा रही है जिसके कभी भी फटने की संभावना जताई जा रही है. इसी के चलते बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में पैनिक सेलिंग नजर आ रहा है. इस बीच देश के दिग्गज बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और डायरेक्टर उदय कोटक ने निवेशकों को भरोसा देते हुए कहा कि भारतीय शेयर बाजार में कोई बुलबुले के संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति पर निगरानी रखने और उससे निपटने के लिए हमारे सिस्टम में पर्याप्त साधन मौजूद हैं.       

सेबी चीफ और उदय कोटक एकमत नहीं!

सेबी – एआईएसएम कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उदय कोटक ने कहा, भारतीय बाजारों में कुछ झाग (Froth) और बुलबुले (Bubble) की मौजूदगी को वे स्वीकार करते हैं पर उन्होंने कहा कि हालात नियत्रंण से बाहर नहीं है. हाल ही में सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने बाजार में स्मॉलकैप और मिडकैप स्टॉक्स में बन रहे बुलबुले को लेकर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने कहा कि बाजार में बुलबुले बनते नहीं देखा जा सकता है क्योंकि ये निवेशकों के हित में नहीं है.  

स्मॉलकैप – मिडकैप स्टॉक्स में अनाप – शनाप तेजी से सेबी परेशान 

जब से सेबी चेयरपर्सन ने बाजार में मिडकैप स्मॉलकैप स्टॉक्स में आई जोरदार तेजी के बाद इन स्टॉक्स में उछाल पर चिंता जाहिर की है तभी से मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली देखी जा रही है. सेबी ने पिछले दिनों म्यूचुअल फंड की बॉडी एम्फी से सभी म्यूचुअल फंड्स को स्मॉल-कैप और मिड-कैप स्कीम्स में निवेश करने वाले निवेशकों के हितों का ख्याल रखने के लिए पॉलिसी तैयार करने को कहा था. सेबी ने एएमसी और फंड मैनेजर्स से निवेशकों के हितों के लिए ऐसा कदम उठाने को कहा है जो इंफ्लो को नियंत्रित करे. सेबी ने अपने आदेश में सभी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को ट्रस्टीज से अप्रूवल लेकर 21 दिनों में वेबसाइट पर ये पॉलिसी को सार्वजनिक करने को कहा है.

स्मॉलकैप फंड्स में भारी निवेश ने बढ़ाई चिंता 

स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में निवेश की बाढ़ ने शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी की चिंता बढ़ा दी है. सेबी को ये चिंता सता रही है कि अगर शेयर बाजार में तेज गिरावट आई तो म्यूचुअल फंड्स के स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स कैसा वर्ताव करेंगे. पर उदय कोटक ने साफ किया है कि भारतीय बाजार में बुलबुले के कोई संकेत नहीं हैं.  

ये भी पढ़ें 

Fertiliser Subsidy: फर्टिलाईजर सब्सिडी को लेकर होने वाला है बड़ा फैसला, बैंकों से वार्ता जारी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *