सोने की चमक बढ़ी, चांदी के दाम में भी हुआ इजाफा, जानें कितने महंगे हुए गोल्ड-सिल्वर

[ad_1]

Gold Silver Rate on 15 September 2023: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का देखी जा रही थी, मगर आज दोनों ही कीमती धातु बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों हरे निशान पर हैं. सबसे पहले गोल्ड के बारे में बात करें तो आज यह 58,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. इसके बाद इसमें और बढ़त देखी गई है और सुबह 11.30 बजे तक 58,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इसमें कल के मुकाबले 127 रुपये यानी 0.22 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. कल MCX पर गोल्ड 58,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी भी हरे निशान पर कर रही कारोबार-

सोने के अलावा चांदी भी आज हरे निशान पर कारोबार कर रही है. चांदी आज शुरुआती समय में 71,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. इसके बाद इसके दाम में और तेजी देखने को मिली है और यह सुबह 11.30 बजे तक 71,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी. इसमें कल के मुकाबले 768 रुपये यानी 1.08 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. कल चांदी वायदा बाजार में 71,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है.

10 बड़े शहरों में क्या है सोने-चांदी के आज के रेट-

  • नई दिल्ली- 24 कैरेट सोना 59,820 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
  • कोलकाता- 24 कैरेट सोना 59,670 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
  • मुंबई- 24 कैरेट सोना 59,670 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
  • चेन्नई- 24 कैरेट सोना 60,000 रुपये, चांदी 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
  • लखनऊ- 24 कैरेट सोना 59,820 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
  • जयपुर- 24 कैरेट सोना 59,820 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
  • पुणे- 24 कैरेट सोना 59,670 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
  • बेंगलुरु- 24 कैरेट सोना 59,670 रुपये, चांदी 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
  • अहमदाबाद- 24 कैरेट सोना 59,720 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.
  • पटना- 24 कैरेट सोना 59,720 रुपये, चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बिक रही है.

क्या है इंटरनेशनल मार्केट का हाल?

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों घरेलू मार्केट की तरह हरे निशान पर है. पिछले कुछ हफ्तों में सोने में जबरदस्त गिरावट के बाद यह 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 1,915.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो इसमें शुक्रवार को पूरे 1 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह इंटरनेशनल मार्केट में 22.86 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Yatra Online IPO: खुल गया यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ, पैसे लगाने से पहले जानें लें प्राइस बैंड से लेकर GMP तक का हाल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *