सोना 77850 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर, गोल्ड ने सभी एसेट क्लास को छोड़ा पीछे

[ad_1]

Gold Price Hike: ग्लोबल संकेतों के चलते सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर के सर्राफा बाजार में बुधवार 25 सितंबर 2025 को सोने के दाम 900 रुपये के उछाल के साथ 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है.   

रिकॉर्ड हाई पर सोना 

सोने की कीमतों में लगातार बनी हुई तेजी त्योहारी सीजन में खरीदारी करने की सोच रहे लोगों को झटका देने की तैयारी में है. सोने के दाम सर्राफा बाजार में  900 रुपये के उछाल के साथ 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है जो कि मंगलवार 24 सितंबर को 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. सोना ही नहीं चांदी के दामों में तेजी जारी है. इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने के चलते चांदी के दाम 3,000 रुपये बढ़कर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है जो पिछले सेशन में 90,000 रुपये प्रति किलो थी.

सोना ने सभी एसेट क्लास को छोड़ा पीछे 

आईबीजेए के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर सकती हैं. मिलवुड काने के फाउंडर और सीईओ निश भट्ट ने सोने की कीमतों को लेकर कहा, सोने की कीमतों में तेज उछाल के चलते कीमतें नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंची है. उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में 28 फीसदी और घरेलू बाजार में 18 फीसदी का उछाल देखने को मिला है जबकि एनएसई निफ्टी में केवल 19 फीसदी का उछाल आया है. यानि 2024 में गोल्ड ने सभी एसेट क्लास को रिटर्न देने में पीछे छोड़ दिया है.  

सोना बना सुरक्षित निवेश का विकल्प 

निश भट्ट ने कहा. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 2700 डॉलर प्रति औंस के करीब है. घरेलू बाजार में 76000 रुपये के पार जा पहुंचा है. उन्होंने कहा, फेड के ब्याज दरों में और भी कटौती के संभावना के चलते कीमतों में तेजी है. ब्याज दरों में कटौती से  अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है जिससे ये अफोर्डेबल हो गया है. जबकि लेबनान इजरायल तनाव समेत दुनिया के दूसरे क्षेत्रों में तनाव के चलते सुरक्षित निवेश के लिए निवेशक सोने में निवेश को तरजीह दे रहे हैं.   

ये भी पढ़ें 

2024 Asia Power Index: भारत बन गया तीसरी बड़ी ताकत, एशिया पावर इंडेक्स में जापान को छोड़ा पीछे

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *