[ad_1]
Samsung 360 Degree Display: अमेरिका के लॉस वेगस में सीईएस (CES 2024) का आयोजन किया जा रहा है. इस इवेंट की शुरुआत 9 जनवरी यानी आज से हुई है, और दुनियाभर की इलेक्ट्रोनिक कंपनियां इस इवेंट में अपने-अपने नए और आधुनिक तकनीकों वाले डिवाइस को पेश कर रही है.
ऐसे में अगर आप लेटेस्ट और मॉडर्न इनोवेशन की हो तो दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनियों में से एक सैमसंग कैसे पीछे रह सकती है. सैमसंग कंपनी भी इवेंट में अपने लेटेस्ट इनोवेशन वाले डिवाइस पेश कर रही है. उन्हीं में एक डिवाइस ऐसा है, जिसे आप नेक्स्ट-लेवल इनोवेशन भी कह सकते हैं. सैमसंग पिछले कुछ सालों से फोल्डेबल और फ्लिप यानी डिस्प्ले मुड़ने वाला स्मार्टफोन पेश कर रही है.
सैमसंग ने पेश किया दोनों ओर मुड़ने वाली स्क्रीन
सैमसंग के बाद ओप्पो, वीवो, मोटो जैसी कई कंपनियों ने मुड़ने वाले स्मार्टफोन्स को मार्केट में पेश किया है, सैमसंग अब अपने फ्लिप और फोल्डेबल फोन में भी नए और खास इनोवेशन करते जा रही है, जिसका एक नमूना साउथ कोरिया की इस कंपनी ने सीईएस इवेंट में भी दिखाया है.
Samsung introduced the In&Out Flex screen that can be folded and opened 360 degrees
At CES 2024, Samsung also mentioned that this type of panel has undergone several tests in temperatures ranging from -20 degrees Celsius to -60 degrees Celsius, immersed in water, etc. #CES2024 pic.twitter.com/JVaggMV1jT
— Đặng Trưởng (@dangbtc) January 9, 2024
दरअसल, सैमसंग ने 360 डिग्री फ्लेक्स इन एंड आउट डिस्प्ले का कॉन्सेप्ट पेश किया है. इस डिस्प्ले की खासियत है कि यह दोनों तरफ मुड़ सकता है. अभी तक सैमसंग या किसी भी अन्य कंपनी के फ्लिप या फोल्ड फोन में आपने देखा होगा कि डिस्प्ले बैक साइड से मुड़ते हैं, लेकिन आप ने फ्रंट साइड से मुड़ने वाले डिस्प्ले नहीं देखा होगा. सैमसंग ने इस बार अपने फ्लिप डिस्प्ले को आगे की साइड से मोड़कर एक स्मार्टफोन की दुनिया को एक नया इनोवेशन दिखाया है.
फोल्डेबल फोन के लिए एक्सटर्नल डिस्प्ले
यूजर्स सैमसंग के इस डिस्प्ले को आगे से मोड़ने के बाद भी इस्तेमाल कर पाएंगे. सैमसंग ने अपने इस 360-डिग्री ‘फ्लेक्स इन एंड आउट’ डिस्प्ले के टिकाऊ होने का दावा किया है. कंपनी ने बताया कि उनके इस फोन का नया इनोवेशन यूजर्स को कंटेंट देखने के लिए बाहरी डिस्प्ले की जरूरत को खत्म कर देगा क्योंकि यूजर्स फोन बंद होने के बाद भी अंदर की स्क्रीन का ही इस्तेमाल कर पाएंगे.
इसके अलावा कंपनी ने इस इवेंट में दिखाया कि उनके लेटेस्ट क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन में एक बाहरी डिस्प्ले भी होगा. इस स्मार्टफोन को भी यूजर्स आगे और पीछे दोनों ओर मोड़ पाएंगे, और 360 डिग्री फोल्डिंग डिस्प्ले की मदद से यूजर्स स्क्रीन के मुड़े होने के बाद भी यूज़ कर पाएंगे. यह एक ऑटोमैटिव ओलेड डिस्प्ले होगा.
हालांकि, सैमसंग ने अभी तक अपने इस लेटेस्ट इनोवेशन के साथ किसी अगले स्मार्टफोन का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने आने वाले फोल्डेबल और फ्लिप फोन को इन नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर सकती है.
[ad_2]
Source link