[ad_1]
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क लगातार सुर्खियां बनते रहते हैं. अभी उनकी चर्चा नए आईपीओ को लेकर हो रही है. देश-दुनिया की कई खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है कि एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक का आईपीओ लाने की तैयारियां चल रही हैं. खबरों की मानें तो अगले साल स्टारलिंक का आईपीओ आ सकता है.
एलन मस्क ने किया ये रिप्लाई
हालांकि अब खबरों में किए जा रहे दावों के सच का पता चल चुका है. खुद एलन मस्क ने सारी हकीकत का खुलासा कर दिया है. स्टारलिंक के आईपीओ के कयासों से जुड़ी एक रिपोर्ट पर एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिएक्ट किया. उन्होंने 2024 में स्टारलिंक का आईपीओ लॉन्च होने का दावा करने वाली खबरों को फर्जी करार दिया.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया कि स्पेस एक्स हालिया दिनों में स्टारलिंक के एसेट को एक अलग और पूरी तरह से स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी को ट्रांसफर कर रही है. इसके आधार पर ही अनुमान लगाए जाने लगे कि संभवत: स्टारलिंक का आईपीओ लाने की तैयारियां चल रही हैं. टेस्लानॉमिक्स नामक हैंडल ने ब्लूमबर्ग की खबर शेयर की थी, जिसका जवाब देते हुए मस्क ने दावों को खारिज कर दिया.
इस मुकाम पर पहुंची कंपनी
इससे पहले मस्क खुद भी स्टारलिंक के आईपीओ की संभावनाओं के बारे में बातें कर चुके हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि जब स्टारलिंक के रेवेन्यू की ग्रोथ और कैश फ्लो में स्टेबिलिटी आ जाएगी और उनका अनुमान लगाना संभव हो जाएगा, तब उसे पब्लिक करने यानी आईपीओ लाकर शेयर बाजार में लिस्ट कराने के बारे में सोचा जा सकता है. एलन मस्क ने उसके बाद इसी महीने बताया था कि स्टारलिंक कैश-फ्लो के मामले में न्यूट्रलिटी पर पहुंच गई है.
कंपनी के पास इतने ग्राहक
स्टारलिंक दुनिया की उन चुनिंदा कंपनियों में गिनी जाती है, जो सैटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं प्रदान करती है. अभी सैटेलाइट इंटरनेट के मामले में स्टारलिंक दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. अभी कंपनी के पास करीब 10 लाख एक्टिव यूजर्स हैं. स्टारलिंक भारत में भी जल्द से जल्द सैटेलाइट इंटरनेट ऑफर करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: फेडरल बैंक की इस सब्सिडियरी का आने वाला है आईपीओ, सस्ता लोन देने के लिए फेमस है कंपनी
[ad_2]
Source link