सेविंग्स अकाउंट्स पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

[ad_1]

Savings Accounts: भारत में कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक कई तरह के सेविंग्स अकाउंट की सर्विस देते हैं जो अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से बनाए गए हैं. सेविंग्स अकाउंट्स पर आमतौर पर इंटरेस्ट रेट 2.60 फीसदी से लेकर 8 फीसदी तक सालाना होती है और यह अकाउंट में मेनटेन बैलेंस पर निर्भर करती हैं.

अगर आप भी सेविंग्स अकाउंट खोलने जा रहे हैं तो इससे पहले यह जरूर जान लें कि कौन से बैंक सेविंग्स अकाउंट पर कितना इंटरेस्ट देते हैं. खाता खुलवाने से पहले सेविंग्स अकाउंट्स पर दिए जाने वाली इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज दर और स्पेसिफिक अकाउंट फीचर्स को जरूर समझ लें. यहां कई बैंकों की ओर से दी जाने वाली ब्याज दरों और उनके सेविंग्स ऑप्शन के बारे में जानकारी दी गई है.

देश के टॉप बैंकों की लेटेस्ट सेविंग्स अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट

कई बैंक कम इंटरेस्ट रेट के ऑफर देते हैं. यहां पर उन बैंकों की लिस्ट है जो एक लाख रुपये तक की सेविंग्स पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट देते हैं-














बैंकों के लिस्ट   इंटरेस्ट रेट
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 3.50 फीसदी सालाना
आरबीएल बैंक लिमिटेड  4.25 फीसदी सालाना
यस बैंक  3.00 फीसदी सालाना
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 4.00 फीसदी सालाना
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 4.00 फीसदी सालाना
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 3.00 फीसदी सालाना
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 3.51 फीसदी सालाना
इंडसइंड बैंक  3.50 फीसदी सालाना
ईएएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड 3.50 फीसदी सालाना
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड 3.00 फीसदी सालाना

सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख से 5 लाख रुपये के बीच डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट

कई बैंक 1 लाख से 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर कॉम्पटेटिव इंटरेस्ट रेट देते हैं. इस बात पर जरूर गौर करें कि किसी भी बैंक में 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट कारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की ओर से इंश्योर्ड होती है. अगर बैंक डिफॉल्ट होने की स्थिति में अकाउंट होल्डर  को इस लिमिट तक सुरक्षा दी जाती है. नीचे कुछ बैंक दिए गए हैं जो इस लिमिट के अंदर यानी 5 लाख रुपये के सेविंग अकाउंट पर सबसे अधिक ब्याज देते हैं.














बैंक  इंटरेस्ट रेट
बंधन बैंक  6.00 फीसदी सालाना
इक्वाटास स्मॉल फाइनेंस बैंक  5.00 फीसदी सालाना
उज्ज्वल स्मॉल फाइनेंस बैंक  5.00 फीसदी सालाना
डीबीएस बैंक 7.00 फीसदी सालाना (4 से 5 लाख रुपये की अधिक बैलेंस पर)
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक  5.00 फीसदी सालाना (1 लाख से ज्यादा और पांच लाख तक बैलेंस पर)
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक  6.25 फीसदी सालाना
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक  5.00 फीसदी सालाना
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक  7.11 फीसदी सालाना (2 लाख से अधिक और 5 लाख रुपये तक के बैलेंस पर)
यस बैंक 4.00 फीसदी सालाना
आरबीएल बैंक 5.50 फीसदी सालाना (1 लाख रुपये से ज्यादा बैलैंस और 10 लाख रुपये तक के बैलैंस पर)

(नोट: इंटरेस्ट रेट बैंक के रेगुलर बेसिस पर अपडेट की जाती है और यह लिस्ट 11 सितंबर 2024 तक अपडेट है.)

ये भी पढ़ें

हर महीने सैलरी से करना चाहते हैं बचत, आज से ही अपनाएं ये 7 आसान तरीके

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *