सूर्या के तूफान के बाद कुलदीप का कहर, ‘करो या मरो’ का मुकाबला जीत भारत ने ड्रॉ कराई सीरीज

[ad_1]

Team India Beat South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 106 रन से विशाल जीत दर्ज की. भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में प्रोटियाज टीम महज 95 रन पर ही ढेर हो गई.

तीन मैचों की टी20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ी टीम इंडिया के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था. सीरीज के इस आखिरी और निर्णायक मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने श्रृंखला को भी 1-1 से बराबर कर दिया.

भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही. सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ शतक जड़ते हुए भारतीय टीम को 200 का आंकड़ा पार कराया और बाद में कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीका को 100 के पार भी नहीं पहुंचने दिया.

ताबड़तोड़ शुरुआत और फिर दो लगातार झटके
इस मुकाबले में प्रोटियाज कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय सलामी जोड़ी ने तेज तर्रार शुरुआत की और शुरुआती दो ओवर में ही 29 रन बना डाले. इसी स्कोर पर शुभमन गिल (12) को केशव महाराज ने पवेलियन भेज दिया. अगली ही गेंद पर महाराज ने तिलक वर्मा (0) को भी आउट कर दिया.

2.3 ओवर में 29 रन पर दो विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ने 69 गेंद पर 112 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी करते हुए भारतीय पारी को उड़ान दी. 14वें ओवर में जब स्कोर 141 हुआ, तब यशस्वी आउट हुए. उन्होंने 41 गेंद पर 60 रन बनाए.

कप्तान की तूफानी पारी
यशस्वी के पवेलियन लौटने के बाद सूर्या ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी आगे बढ़ाई. दोनों के बीच 27 गेंद पर 47 रन की पार्टनरशिप हुई. यहां रिंकू सिंह 10 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके ठीक बाद सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और 56वीं गेंद पर वह भी चलते बने. उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के जमाए.

सूर्या आखिरी ओवर में आउट हुए और इसी ओवर में रवींद्र जडेजा (4) और जितेश शर्मा (4) भी चलते बने. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए. यहां दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और लिजाड विलियम्स ने 2-2 विकेट लिए. नंद्रे बर्गर और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट चटकाया.

दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
202 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही. चार रन के कुल योग पर मैथ्यू ब्रीटज्के (4) को मुकेश कुमार ने बोल्ड कर दिया. स्कोर 23 रन पर पहुंचा ही था कि रीजा हेंडरिक्स (8) भी रन आउट होकर चलते बने. इसके बाद 42 के कुल योग पर प्रोटियाज टीम को दो बड़े झटके लगे. कप्तान मारक्रम (25) जडेजा का शिकार बने और क्लासेन (5) को अर्शदीप ने पवेलियन भेज दिया.

मिलर अकेले करते रहे संघर्ष
इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम की वापसी नहीं हो सकी. डेविड मिलर ने 25 गेंद पर 35 रन की पारी खेलते हुए एक छोर संभालने की कोशिश की लेकिन यह नाकाफी था. बाकी बल्लेबाजों में डोनोवन फरेरा (12) ही दहाई का अंक छू सके. अन्य बल्लेबाजों में सभी या तो एक रन बनाकर आउट हुए या शून्य पर पवेलियन लौट गए.

कुलदीप का पंजा
रवींद्र जडेजा ने दो, मुकेश और अर्शदीप ने एक-एक विकेट निकाला. कुलदीप यादव ने तो कहर बरपा डाला. उन्होंने 2.5 ओवर में 17 रन देते हुए 5 विकेट झटके. आखिरी में उन्होंने 5 गेंदों में तीन विकेट निकालते हुए प्रोटियाज टीम को समेटा. इस मुकाबले के ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ का अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव को मिला.

यह भी पढ़ें…

IPL 2024 Auction: दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजों पर लगाने होंगे अच्छे दांव, जानें क्या होगी ऑक्शन स्ट्रेटजी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *