सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलकर सीरीज में करवाई भारत की वापसी, वेस्टइंडीज को दी मात

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. वेस्टइंडीज ने फिलहाल इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. भारत के पास सीरीज में बने रहने का आखिरी मौका है. अहम मुकाबले को देखते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव कर सकते हैं. भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग जोड़ी बनी हुई है. दोनों ही मैचों में ओपनर्स ने बेहद खराब शुरुआत दिलाई है, जिसकी वजह से टीम को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत ने अब तक यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं दिया है. जायसवाल को तीसरे टी20 मुकाबले में मौका मिलने की उम्मीद है. ईशान किशन या फिर संजू सैमसन में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. अगर संजू सैमसन को बाहर किया जाता है तो फिर ईशान किशन नंबर तीन पर खेलते हुए दिखाई देंगे. ओपनिंग का जिम्मा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">पहले दो मैचों में टी20 में भारत के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा भी पहले दो मैचों में देखने को नहीं मिला. टीम मैनेजमेंट को सूर्यकुमार यादव से तीसरे टी20 मुकाबले में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी. कप्तान हार्दिक पांड्या को तिलक वर्मा से एक बार से अच्छी पारी खेलने की उम्मीद होगी. अक्षर पटेल इस मैच में भी भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">पहले दोनों मैचों में ही स्पिनर्स को पिच से अच्छी खासी मदद मिली है. भारत तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर रहा है. हालांकि इस मैच में रवि बिश्नोई के स्थान पर कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है. कुलदीप यादव चोटिल होने की वजह से पिछले टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे. युजवेंद्र चहल ने हालांकि पिछले मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत की वापसी करवा दी थी. हालांकि कप्तान के गलत फैसले की वजह से वो गेंदबाजी का कोटा पूरा नहीं कर पाए.</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *