सूर्यकुमार यादव के निशाने पर कोहली और बाबर का महारिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज़…

[ad_1]

Suryakumar Yadav: टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ के लिए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म और स्टार भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली का एक महारिकॉर्ड तोड़ने से कुछ कमद ही दूर हैं. दरअसल सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 2000 हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन सकते हैं. 

हालांकि सूर्या के लिए ये रिकॉर्ड तोड़ना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि उन्हें इस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवाने के लिए अगली पारी में 159 रनों की दरकार है. अगर वो अगली पारी में 159 रन बना लेते हैं, तो बाबर आज़म का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अगर सूर्या अगली दो पारियों में 159 रन स्कोर करते हैं, तो वे बाबर आज़म और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान की बराबरी कर लेंगे. दरअसल बाबर और रिज़वान ने टी20 आई की 52 पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा छुआ था. 

वहीं अगर सूर्या अगली पांच टी20 इंटरनेशनल पारियों में 159 स्कोर करते हैं, तो वो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 56 पारियों का सहारा लिया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या किस बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं. सूर्यकुमार ने अब तक टी20 इंटरनेशनल की 50 पारियों में 46.02 की औसत और 172.70 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. 

पहली बार संभालेंगे भारत की कमान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में सूर्यकुमार यादव पहली बार भारत की कमान संभालेंगे. 2023 में हार्दिक पांड्या ने ही भारत की टी20 टीम की कप्तानी की है. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में उनके चोटिल हो जाने की वजह से कप्तानी की ज़िम्मेदारी फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज़ को सौंपी गई है. वहीं सीरीज़ के शुरुआती तीन मैचों के लिए रुतुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर टीम के साथ उपकप्तान के रूप में जुड़ेंगे. 

 

ये भी पढ़ें…

अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में नहीं खेल सकेंगे ट्रांसजेंडर खिलाड़ी, आखिर क्यों ICC ने किया ये फैसला?

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *