[ad_1]
NIT Recruitment 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अभियान के जरिए 112 पद भरेगा. जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट nitk.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 06 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 112 पद भरे जाएंगे. इस अभियान के जरिए सुपरिटेंडेंट, सीनियर टेक्नीशियन व अन्य पद भरे जाएंगे. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदानुसार 12वीं/ आईटीआई/ ग्रेजुएशन / पोस्ट-ग्रेजुएशन / इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्यानुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 27/30/ 33 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा. सीबीटी के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा / दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए उम्मीदवार को शुल्क के रूप में 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा.
कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nitk.ac.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदावर जरूरी क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पंजीकरण करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉग इन करें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link