‘सुपरमैन’ बने रवि बिश्नोई, एक्रोबेटिक अंदाज में लपका विलियमसन का कैच

[ad_1]

LSG vs GT: इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन 54 रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा. तीसरे नंबर पर केन विलियमसन बल्लेबाजी करने क्रीज़ पर आए, लेकिन इससे पहले वो सेट हो पाते तभी रवि बिश्नोई ने सुपरमैन के अंदाज में विलियमसन का कैच पकड़ कर उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया.

शुभमन गिल का विकेट छठे ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा था. केन विलियमसन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया गया. 7वें ओवर में रवि बिश्नोई अपने स्पेल का पहला ओवर डालने आए. विलियमसन हालांकि ओवर की पहली गेंद पर भी गच्चा खाते-खाते बचे थे, लेकिन ओवर की दूसरी गेंद पर बॉल उनके बल्ले से लग कर वापस गेंदबाज की तरफ आई. अगले ही पल बिश्नोई ने सुपरमैन के अंदाज में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और क्रिकेट प्रशंसक बिश्नोई की फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में भी कुछ ऐसा ही लम्हा देखने को मिला था. अक्षर पटेल ने भी एक्रोबेटिक तरीके से ईशान किशन की कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया था.

आईपीएल 2024 में रवि बिश्नोई की खराब फॉर्म

लेग-स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपने आईपीएल करियर में 56 मैचों में अभी तक 55 विकेट लिए हैं. मगर आईपीएल 2024 में उनकी गेंदबाजी में ज्यादा धार दिखाई नहीं दी है. वो अभी तक 4 मैचों में केवल 2 विकेट चटका पाए हैं. उनके साथी लेग-स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने मौजूदा सीजन में खूब धुआं उठाया हुआ है. चहल अभी तक 8 विकेट झटक चुके हैं, लेकिन उनके मुकाबले बिश्नोई का खराब प्रदर्शन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में जगह बनाने की रेस से बाहर कर सकता है.

यह भी पढ़ें:

GT VS LSG: 12 हजार किलोमीटर का फासला तय करके गिल को देखने पहुंचे दो नन्हें फैन



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *