सुनील भारती मित्तल को किंग चार्ल्स से मिला ब्रिटेन का सबसे बड़ा सम्मान

[ad_1]

Sunil Bharti Mittal: भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) को ब्रिटेन से बड़ा सम्मान मिला है. ब्रिटेन के किंग चार्ल्स थर्ड (King Charles III) ने उन्हें मानद नाईटहुड (Honorary Knighthood) सम्मान से सम्मानित किया गया है. भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर मित्तल को बुधवार को नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (KBE) दिया गया है. यह ब्रिटेन द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है. 

किंग चार्ल्स से यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय 

जानकारी के अनुसार, किंग चार्ल्स से यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले ऑनररी केबीई (Honorary KBE) साल 2009 में भारत के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा (Ratan Tata), साल 2001 में रवि शंकर (Ravi Shankar) और साल 1997 में जमशेद ईरानी (Jamshed Irani) को दिया गया था. इन सभी को दिवंगत महारानी एलिजाबेथ सेकेंड (Queen Elizabeth II) से यह सम्मान मिला था. सुनील भारती मित्तल को यह सम्मान (Royal Insignia) भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सौंपेंगे. 

मित्तल ने ब्रिटेन की सरकार को दिया धन्यवाद 

भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन को यह अवार्ड भारत और ब्रिटेन के व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए दिया. अवार्ड की घोषणा पर सुनील भारती मित्तल ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के संबंध नए युग में प्रवेश कर गए हैं. मैं किंग चार्ल्स से मिले इस सम्मान से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. ब्रिटेन और भारत के संबंध ऐतिहासिक हैं. आपसी सहयोग से यह संबंध नए युग में प्रवेश कर गया है. मैं दोनों महान देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करता रहूंगा. मैं इस सम्मान के लिए ब्रिटेन की सरकार को धन्यवाद देता हूं. ब्रिटिश सरकार व्यापार की जरूरतों पर ध्यान दे रही है. सरकार के समर्थन से निवेश के अवसर बन रहे हैं.

पुरुष केबीई और महिलाएं डीबीई लगाती हैं 

ऑनररी केबीई उन नागरिकों को दिया जाता है, जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. ब्रिटिश नागरिक को नाइटहुड मिलने पर पुरुष सर या डेम लगाते हैं. विदेशी नागरिक यदि पुरुष है तो वह केबीई और महिला होने पर डीबीई (DBE) लगाते हैं. साल 2007 में सुनील भारती मित्तल को भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. पिछले साल भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान मित्तल ने अफ्रीकी आर्थिक एकीकरण पर बी20 इंडिया एक्शन काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में काम किया था. वह इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन/यूनेस्को ब्रॉडबैंड आयोग के आयुक्त भी हैं.

ये भी पढ़ें 

PM Kisan Samman Nidhi: किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी, पीएम मोदी ने किसानों के अकाउंट में भेजे 2000 रुपये

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *