सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा तारीखों को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा यूजीसी चेयरमैन ने

[ad_1]

CUET UG 2024 Dates May Change: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है. इस संबंध में यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया है. उन्होंने कहा है कि एक बार लोकसभा इलेक्शन की तारीखें फाइनल होने के बाद ही एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 की तारीखें फाइनल करेगा. सीयूईटी यूजी का टेंटेटिव शेड्यूल बहुत पहले जारी किया गया था. इसके मुताबिक परीक्षाएं 15 मई से आयोजित होनी हैं लेकिन ये संभावित शेड्यूल है जिसमें बदलाव किया जा सकता है.

पहले घोषित हों चुनाव की तारीखें

इस बारे में एनटीए का कहना है कि पहले लोकसभा की तारीखें घोषित हों, उसके बाद ही वे एग्जाम की फाइनल डेट्स रिलीज करेंगे. लोकसभा चुनाव के शेड्यूल के ऊपर सीयूईटी यूजी का शेड्यूल निर्भर करेगा. पुराने शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 15 से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी और नतीजे 30 जून तक जारी होंगे.

क्या कहना है यूजीसी चेयरमैन का

इस बारे में पीटीआई से बातचीत में यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2024 की जो परीक्षा तारीखें जारी की हैं, वे टेंटेटिव हैं. एक बार जैसे ही लोकसभा इलेक्शन की तारीखें घोषित होंगी उसके बाद एनटीए सीयूईटी यूजी की तारीखें फाइनल कर देगा.

चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन

बता दें कि सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cuet.samarth.ac.in. इसी वेबसाइट से आप आगे की जानकारी और अपडेट आदि भी पा सकते हैं. इसलिए इसे समय-समय पर विजिट करते रहें.

हाईब्रिड मोड में होगा एग्जाम

इस बार से सीयूईटी यूजी में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं, उनमें से एक है सीयूईटी के आयोजन के तरीके में बदलाव. इस साल से परीक्षा का आयोजन हाईब्रिड मोड में किया जाएगा. जिन विषयों के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आएंगे, उनकी परीक्षा ऑफलाइन यानी ओएमआर शीट पर ली जाएगी. इससे रुरल इलाके के कैंडिडेट्स को घर के पास परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: ऐसे बनें अक्षत UPSC टॉपर, आसान नहीं था ये सफर 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *