[ad_1]
CUET PG 2024 Update: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन 2024 के लिए इस बार रिकॉर्ड कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. ये संख्या पिछले साल की तुलना में काफी बढ़ी है. इस प्रकार ऐसी परीक्षाएं जिनका आयोजन एनटीए कराता है, के लिए कैंडिडेट्स की संख्या हर साल बढ़ती ही जा रही है. जेईई मेन जनवरी सेशन में भी रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन आए थे. ये परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही आयोजित करती है और अब ऐसा ही सीयूईटी पीजी के साथ भी हुआ है.
इतने कैंडिडेट्स ने किया अप्लाई
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सीयूईटी पीजी 2024 के लिए रिकॉर्ड 4.6 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2024 के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी थी. इस डेट तक रिकॉर्ड 4.6 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
इस साल बढ़े इतने कैंडिडेट
इस प्रकार अगर पिछले साल से तुलना करें तो ये संख्या करीब एक लाख बढ़ी है. पिछले साल यानी साल 2023 में कुल 4.5 लाख रजिस्ट्रेशन आए थे. जबकि इस साल यानी साल 2024 में कुल 4.6 लाख आवेदन आए हैं.
कंप्यूटर मोड में होगी परीक्षा
सीयूईटी पीजी का हर एक कैंडिडेट मल्टीपल पेपर्स में शामिल होने की पात्रता रखता है. इस बारे में एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह का कहना है कि परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर मोड में होगा. बता दें कि इस साल से सीयूईटी यूजी यानी अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स परीक्षा हाईब्रिड मोड में आयोजित होगी. एग्जाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित किया जाएगा.
तीन शिफ्ट में होगा एग्जाम
सीयूईटी यूजी 2024 के लिए अभी रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं पर ऐसी उम्मीद है कि इस महीने के अंत से ही आवेदन शुरू हो जाएंगे. पीजी परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च 2024 के बीच तय सेंटर्स पर किया जाएगा. एग्जाम तीन शिफ्टों में आयोजित होगा. इस बारे में कोई भी अपडेट या डिटेल जानने के लिए pgcuet.samarth.ac.in विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: ये कोर्स करेंगे तो तुरंत मिल जाएगी नौकरी, लाखों में खेलेंगे आप!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link