सीटेट दिसंबर एग्जाम की डेट में बड़ा बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

[ad_1]

CBSE CTET December Exam 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटेट (CTET) दिसंबर 2024 परीक्षा की डेट में अहम बदलाव कर दिया है. पहले यह परीक्षा 1 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब प्रशासनिक कारणों के चलते इसे 15 दिसंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा. CBSE की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होगी, तो परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को भी हो सकती है.

CBSE CTET December Exam 2024 Date: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2024

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है कि पंजीकरण प्रक्रिया अभी भी जारी है. आवेदन करने की अंतिम डेट 16 अक्तूबर 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ग्रुप डी के 257 पदों पर निकली भर्ती, 24 सितंबर से भरें फॉर्म, सेलेक्ट हुए तो लाखों में मिलेगी सैलरी

CBSE CTET December Exam 2024 Date: परीक्षा केंद्रों की संख्या घटाई गई

CBSE ने इस बार सीटेट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में कमी की है. जहां जुलाई सत्र के लिए 184 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वहीं दिसंबर सत्र के लिए यह संख्या घटाकर 132 कर दी गई है. परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी – पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक, और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.

CBSE CTET December Exam 2024 Date: इतना है आवेदन शुल्क

सीटेट दिसंबर परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 1,000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1,200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, ओबीसी, एससी, और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क क्रमशः एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपये है.

यह भी पढ़ें: 1 लाख से ज्यादा महीने की सैलरी चाहिए तो इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, यहां चेक कर लें डिटेल 

CBSE CTET December Exam 2024 Date: सीटेट 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

  1. CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  2. ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको आवेदन पत्र भरना होगा.
  4. पंजीकरण नंबर नोट करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  5. डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से शुल्क का भुगतान करें.
  6. आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें.

लिंक पर क्लिक कर चेक करें आधिकारिक नोटिस

यह भी पढ़ें: हेल्थ मिनिस्ट्री ने घटाई NEET MDS की कट-ऑफ, अब ज्यादा कैंडिडेट्स को मिलेगा एडमिशन

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *